बालोद

करंट से युवक की मौत
15-Jul-2024 3:05 PM
करंट से युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्ली राजहरा, 15 जुलाई। बालोद जिले के अर्जुंदा तहसील से महज 3 किमी की दूरी में बसे ग्राम पंचायत कांदुल में बिजली की तार के संपर्क में आने से  युवक की मौत हो गई।

युवक प्रहलाद साहू (40) बिजली पोल से थ्री फेस कनेक्शन को अपने हाथों से उठाकर नाले की ओर जा रहा था।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 7 से 8 बजे के आसपास प्रहलाद साहू निवासी कांदुल अपना खेत देखने के लिए गया था। खेत से लगे नाले में उसने पनडुब्बी मोटर लगाया था, जिसे वह देखने गया। वह बिजली पोल से थ्री फेस कनेक्शन को अपने हाथों से उठाकर नाले की ओर जा रहा था। इसी बीच खराब वायर से करंट आने से उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पहुंचने के बाद मर्ग कायम करते हुए शव का पंचनामा कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए गुंडरदेही रवाना किया।

बिजली विभाग के जेई करपाल साहब ने कहा कि बिजली पोल से जो थ्री फेस कनेक्शन लिया गया था, उसका वायर पूरी तरह से जर्जर हो गया था और कई जगहों पर टेप लगा हुआ था। वायर व जीआई लोहे की तार एक दूसरे में चिपके हुए थे, जिसके चलते लोहे के तार में करंट की सप्लाई हो रही थी। उसके संपर्क में आने से करंट लगा है। उन्होंने कहा कि विशेषकर बारिश में तारों को नंगे हाथों से न छुए, कोई बिजली से सम्बंधित समस्या होने पर विभाग से संपर्क करे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news