बेमेतरा

कार्यालय में अनुपस्थित व देर से आने वाले अफसरों से मांगा जवाब
21-Aug-2024 3:05 PM
कार्यालय में अनुपस्थित व देर से आने वाले अफसरों से मांगा जवाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 अगस्त।
कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रोरेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के पत्रों के निराकरण की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की। कलेक्टर ने बैठक के दौरान रैंडमली तीन हितग्राहियों दुकलहा कुर्रे, मनीराम साहू, और रेशमी पाठक से फोन पर संपर्क कर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जानी। साथ ही उन्होंने प्रकरणों के निराकरण की स्थिति से वाकिफ हुए।

हितग्राही दुकलहा कुर्रे ने बताया कि उन्हें अपने निजी पेड़ काटने की अनुमति मिल गयी। पेड़ भी कट गये है। वहीं रेशमी पाठक के बेटे का जन्म प्रमाण पत्र मिल गया।
बैठक में, कलेक्टर शर्मा ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने और स्वास्थ्य केंद्रों में समय पर उपस्थित नहीं होने वाले तथा अन्य अनैतिक गतिविधियों में लिप्त कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित और देर से आने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया।

उन्होंने जिला नागरिक आपूर्ति निगम और संबंधित अधिकारियों को चावल जमा नहीं करने वाले राइस मिलर्स पर सत कार्रवाई करने कहा। इसके अलावा जि़ले के सभी एसडीएम को सरकारी जमीन अतिक्रमण और सरकारी जमीन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को कक्षा छठवीं के बच्चों को जवाहर ने नवोदय विद्यालय में प्रवेश कराने कहा।

इसके अलावा, कलेक्टर शर्मा ने मुयमंत्री के झालम में प्रस्तावित गौ-अभयारण्य कार्यक्रम के लिए नामित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी जिमेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी में कोई कसर न छोडऩे के लिए कहा, जिससे मुयमंत्री का दौरा सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी सहित संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news