बेमेतरा

मतदाता सूची में नाम जोडऩे, सुधरवाने तथा काटने का कार्य 29 अक्टूबर से होगा शुरू
24-Aug-2024 4:20 PM
मतदाता सूची में नाम जोडऩे, सुधरवाने तथा काटने का कार्य  29 अक्टूबर से होगा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 अगस्त।
विधानसभा, लोकसभा के मतदाता सूची में नाम जोडऩे, सुधरवाने तथा काटने का कार्य 29 अक्टूबर 2024 से किया जायेगा। निर्वाचन आयोग ने 20 अगस्त से 18 अक्टूबर 2024 तक पुनरीक्षण पूर्व गतिविधि किये जाने के निर्देश दिये है। जिसके तहत बीएलओ द्वारा मोबाईल एप के माध्यम से घर-घर सर्वे कर मतदाताओं का सत्यापन किया जायेगा। इस अवधि में मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण एवं डुप्लीकेट रिकार्ड का चिन्हाकन कर विलोपन की कार्रवाई की जायेगी।

संबंध में जिला स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा के मास्टर ट्रेनर्स सहित तकनीकी स्टाफ को 22 अगस्त को संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के दिशा सभाकक्ष में ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया। तहसील स्तर पर भी बीएलओ को प्रशिक्षण 23 अगस्त को दिया गया।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 29 अक्टूबर को जिले के सभी मतदान केन्द्रों में किया जायेगा, जहां नियुक्त अभिहित अधिकारी द्वारा 28 नवम्बर तक निर्धारित फार्म 6, 7, 8 में दावा आपत्ति प्राप्त की जायेगी। 09 एवं 10 तथा 16 व 17 नवम्बर को विशेष अभियान दिवस होगा। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर 2024 तक किया जाकर 06 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को जारी कार्यक्रम अनुसार यथा समय आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news