बेमेतरा

फरियादियों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनकर शीघ्र निराकरण करें
28-Aug-2024 3:52 PM
फरियादियों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनकर शीघ्र निराकरण करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 अगस्त।
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू थाना अजाक पहुंचकर निरीक्षण किया। एसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान सभी स्टॉफ को निर्धारित एवं साफ सुथरी यूनिफार्म धारण करने, हमेशा अनुशासन में रहने के संबंध में निर्देशित किया गया। साथ ही थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनकर शीघ्र निराकरण करने, महिलाओं व बुजुर्गो से अच्छा व्यवहार करने, थाना भवन व परिसर को साफ सुथरा रखने, पेंडिंग अपराध व शिकायतों तथा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों की समय सीमा में निराकरण करने निर्देशित किया गया।

तथा थाना की जरायम, शिकायत रजिस्टर, डियुटी रजिस्टर, राहत राशि रजिस्टर, रेल्वे वारंट, बस वारंट, आवक-जावक रजिस्टर थाना की अन्य रजिस्टर चेक किये। राहत राशि प्रकरण शीघ्र भेजने तथा यौन उत्पीडऩ ,अन्य अपराधों से पीडित महिलाओं, उत्तरजीवियों के लिए क्षतिपूर्ति योजना के अंतर्गत आने वाले अपराधों धारा के कारित होने पर राज्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रकरण प्रस्तुत कर पीडिता को न्याय और पीडि़त को पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना का लाभ मिल सके। थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक, रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पूर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्रवाई करने करने निर्देश दिये गये।

इस दौरान डीएसपी राजेश कुमार झा, निरीक्षक संतोषी ग्रेस, प्रधान आरक्षक सुशील वैष्णव, अनिल तिवारी, आरक्षक कमलेश ध्रुव, पाचीलाल साहू, कमलेश नवरत्न एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news