बेमेतरा

साय सरकार नाकामी छिपाने विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही-छाबड़ा
24-Aug-2024 4:48 PM
साय सरकार नाकामी छिपाने विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 अगस्त।
देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्व विधायक अरूण वोरा के नेतृत्व में शनिवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शन करेंगे। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि बलौदा बाजार के मामले में साय सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है।

जिसके चलते भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया। जबकि देवेंद्र यादव ना तो बलौदा बाजार में भाषण दिए हैं और नहीं कलेक्टर ऑफिस प्रदर्शन में शामिल हुए, केवल 5 मिनट रुक कर वापस आ गए थे। उसके बाद भी गिरफ्तारी किया गया है, जो गलत है, अनुचित है। यह जानकारी पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने पत्रकार वार्ता के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि देवेंद्र यादव के गिरफ्तारी गलत तरीके से किया गया है उन्हें लगातार किसी और धारा के तहत पूछताछ के लिए जानकारी के लिए बुलाया जा रहा था लेकिन उन्हें दूसरे धारा के तहत गिरफ्तार किया गया हैं।

भाजपा सरकार हर स्तर पर नकाम हुइ 
जिलाध्यक्ष बंसी पटेल ने कहा कि विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी भाजपा की बौखलाहट को दर्शाता है। यह विपक्ष को बदनाम करने की साजिश है। भाजपा सरकार के चरित्र और व्यवहार 8 महीने में ही अलोकतांत्रिक हो गया है। बलौदा बाजार में हुई आगजनी की भयावाह घटना शासन प्रशासन की बड़ी लापरवाही एवं सरकार की इटेंलीजेंस के फेल हो जाने के कारण हुई है।

भाजपा नेताओं पर आंदोलन के नाम पर दंगा फैलाने के लगे आरोप 
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने इस पूरे आंदोलन में भाजपा के जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेताओं की भूमिका की जांच की मांग की गई है। इसके साथ ही उन्होंने धरना प्रदर्शन को कलेक्टर से परमिशन दिलाने वाले का नाम जाहिर करने के लिए मांग किया है।

रैली में आने वाले हजारों लोगों के लिए भोजन, मंच, पंडाल के लिए रुपए की व्यवस्था करने वाले के नाम के भी खुलासा करने की मांग की गई है। 
भडक़ाऊ भाषण देने वाले की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई और नागपुर से 250 से अधिक लोग आए थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news