बेमेतरा

खराब प्रगति वाले ग्राम पंचायत प्रभारियों से मांगा जवाब
26-Aug-2024 3:06 PM
खराब प्रगति वाले ग्राम पंचायत प्रभारियों से मांगा जवाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 26 अगस्त। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिला पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जिले के सभी जनपद पंचायतों की विस्तृत समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने खराब प्रगति वाले ग्राम पंचायत प्रभारियों को फील्ड विजिट कर फोटोग्राफ के साथ प्रगति के संबंध में निर्धारित समय में कार्य सपन्न कर उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने निर्देशित किया। जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही।

समीक्षा बैठक में सीईओ टेकचंद अग्रवाल द्वारा जिले के सभी जनपदवार किए गए समीक्षा में जहां अपेक्षित उपलब्धि नहीं मिली है वहां आगामी 30 सितंबर तक लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिन लोगों के आवास निर्माण में समस्या आ रही है उसकी जानकारी जनपद पंचायतों को दो दिवस के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। आवास पूर्णता को लेकर लापरवाही करने वाले ऐसे तकनीकी सहायकों को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है। उक्त समीक्षा बैठक में एडीएम अनिल वाजपेयी, सर्व मुय कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, पीएम आवास योजना के जिला समन्वयक, सहायक अभियंता, सहायक प्रोग्रामर, एसडीओ आरईएस, पीओ नरेगा, उप अभियंता आरईएस, बीसी पीएम आवास, तकनीकी सहायक नरेगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news