बेमेतरा

सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर न करें, सतर्क रहना जरूरी
22-Aug-2024 3:37 PM
सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर  न करें, सतर्क रहना जरूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 अगस्त।
लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। छात्राओं को साइबर क्राइम, मोबाइल फ्रॉड की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया गया। दैनिक दिनचर्या और परिवारिक निजी जीवन में जितना हो सके स्मार्ट फोन से दूर रहकर अपने परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने और अपने पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। साथ ही अच्छे-अच्छे लेखकों की पुस्तकें पढऩे को प्रोत्सिाहित किया।

विधिक जागरूकता शिविर में बताया गया कि सोशल साइट्स पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी फोटोग्राफ को अनावश्यक रूप से साझा नहीं करना चाहिए तथा इन सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के माध्यम से किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत नहीं करना व साथ ही किसी अंजान व्यक्ति का व्हॉट्सअप कॉल, वीडियो कॉल को अटेंड नहीं करना है। 

किसी भी प्रकार के ऑनलाइन लिंक पर क्लिक नहीं करना है। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से होने वाले अपराधों से बचने के लिए हमेशा यह सुनिश्चित कर लें कि जो व्यक्ति फोन पर स्वयं को आपका पहचान वाला या कोई करीबी बता रहा है, वो वास्तव में वही है कि नहीं व नि:शुल्क विधिक सलाह के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. विनिता गौतम, पैरालीगल वालेंटियर्स पंकज घृतलहरे, धरमू बारले, संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news