बेमेतरा

कलेक्टोरेट में बिना हेलमेट 13 चालकों पर जुर्माना
31-Aug-2024 2:25 PM
कलेक्टोरेट में बिना हेलमेट 13 चालकों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 अगस्त।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी जिला प्रमुखों को अवगत कराया था कि अपने अधिकारी-कर्मचारियों को समझाईश दें कि जो दोपहिया वाहन से दतर आते-जाते हैं वे हेलमेट का उपयोग करें। ताकि उन्हें इसकी नियमित आदत हो जाए और वे जब भी दोपहिया वाहन का उपयोग करेंगे तो हमेशा हेलमेट पहनकर ही निकलेंगे। 

इसी क्रम में संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टरेट के गेट पर बिना हेलमेट पहने जाने वाले वाहन चालकों पर नियमानुसार कार्रवाई परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा की गई। बगैर हेलमेट पहने हुए वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुये कुल 13 चालानों पर 6500 समन शुल्क वसूल किया गया। 

डीएसपी कौशिल्या साहू के नेतृत्व में यातायात प्रभारी उप निरीक्षक प्रवासी यादव, सउनि भलेतेनुस पन्ना एवं अन्य स्टाफ द्वारा संयुक्त कार्यालय के सामने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन चेकिंग की गई। जिसमें दोपहिया वाहन चालक अधिकारी, कर्मचारी जो दतर आते-जाते समय हेलमेट नहीं लगाये है जो यातायात नियमों का उल्लंघन करने पाये जाने पर हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को बताकर समझाईश दिया गया साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बिना हेलमेट धारण किये 13 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई।

जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 13 प्रकरण में कुल 6,500 रूपये समन शुल्क लिया गया है। 
जिला परिवहन और यातायात पुलिस ने कलेक्ट्रेट कार्यालय से बिना हेलमेट के वाहन चालकों को हेलमेट पहन कर वाहन चलाने की समझाईश दी। शुक्रवार को बिना हेलमेट के वाहन से आने वाले कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों और कामकाज से आये लोगों के चालान भी काटे और समझाइश दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news