बेमेतरा

युक्तियुक्तकरण के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन
25-Aug-2024 2:54 PM
युक्तियुक्तकरण के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 अगस्त। 
छत्तीसगढ़ में शालाओं और शिक्षकों का राजब्यापी युक्तियुक्तकरण 2024 के विरोध में सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर छत्तीसगढ़ एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के नाम कलेक्टर बेमेतरा को छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला बेमेतरा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि सेटअप 2008 के अनुसार प्राथमिक विद्यालय में 3 एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 5 शिक्षक का प्रावधान किया गया था, के बजाय 2 एवं 4.शिक्षक रखें जाने के निर्देश है। कई विभागों में संलग्न गैर शिक्षकीय कार्य रत शिक्षकों को मूल शाला में वापसी पश्चात ही अतिशेष का युक्तियुक्तकरण करना उचित होगा। भर्ती विज्ञापन 4.5.2023.में विषय बंधन  नहीं रखा गया है, पहले था। जो आरटीई का खुला उल्लंघन है। नवनियुक्त शिक्षकों, व्याख्याता का अतिशेष के रुप में मनचाही पद-स्थापना रिक्त पदों की जानकारी को नजरंदाज किया गया।छत्तीसगढ़ के शिक्षक संवर्ग  की समस्त पदोंन्नतियां  समय-सीमा में पूर्ण कर दिया जाए तो युक्तियुक्तकरण की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। 

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अश्वनी कुमार बेनर्जी, जी एल खुटियारे, भावसिंह जनार्दन राजेश ठाकुर, सविता ठाकुर, सेउकराम साहू सहित ब्लाक तहसील  पदाधिकारी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news