बेमेतरा

बंद का बेमेतरा में रहा आंशिक असर, विरोध में सौंपा ज्ञापन
22-Aug-2024 3:17 PM
बंद का बेमेतरा में रहा आंशिक असर, विरोध में सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 अगस्त।
जिला मुख्यालय में भारत बंद का आंशिक असर रहा। बुधवार को सामान्य दिनों की तरह कामकाज हुआ। हालांकि कई दुकानें बंद रहीं। शहर बंद को लेकर संयुक्त मोर्चा संघ के तत्वाधान में शांति पूर्ण तरीके से लोगों से समर्थन जुटाया गया। बंद की अपील के दौरान पुलिस की टीम भी मौजूद रही।

बुधवार को भारत बंद के समर्थन के लिए संयुक्त मोर्चा संघ के बैनर तले सभी स्थानीय जय स्तंभ चौक तहसील कार्यालय के सामने एकजुट हुए, जहां से बड़ी संया में रैली के रूप में नारे लगाते हुए तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने की अपील की गई। रैली भारत माता चौक पहुंची। वहां से नया बस स्टैंड की तरफ रैली मुड़ते हुए प्रतिष्ठानों को बंद कराते कबीर कुटी से वापस सदर बाजार रोड से होते हुए सिग्नल चौक, परशुराम चौक से वापस कार्यक्रम स्थल तहसील कार्यालय परिसर जयस्तंभ चौक पहुंची। 

वक्ताओं ने आरक्षण वर्गीकरण के सुझाव को अहितकारी बताया। इसके बाद एसडीएम घनश्याम सिंह तंवर को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कानून मंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली, राज्यपाल व मुयमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पंचम साहू, रामसहाय वर्मा, आगरदास, दरबार सिंह नेताम, दलबीर सिंह श्याम, रामकुमार ध्रुव, रामेश्वर, पवन ध्रुव व जीवन डांडे आदि मौजूद रहे।

साजा में अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया
साजा में आरक्षण में क्रीमीलेयर व आरक्षण में वर्गीकरण निर्धारण कर आरक्षण प्रदान करने के सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के विरोध में अनुसूचित जनजाति संघ द्वारा एसडीएम साजा को बुधवार को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रकाश कुमार ध्रुव, धनसिंग ठाकुर, संतोष कुमार ठाकुर, नरेश कुमार नागवंशी, गणेश कुमार, अरूण, प्रवीण नेताम मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news