बेमेतरा

बीईओ खरे ने किया मीडिल स्कूल जेवरी का निरीक्षण
24-Aug-2024 1:52 PM
बीईओ खरे ने किया मीडिल स्कूल जेवरी का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 अगस्त। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जेवरी का विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा अरुण कुमार खरे ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वांगीण शिक्षा गुणवत्ता वर्ष को ध्यान मे रखते हुए बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए निर्देशित किया तथा उनके द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला जेवरी के समस्त स्टॉफ के द्वारा चलाये जा रहे एक नई पहल जिसमें छठवीं, सातवीं, आठवीं के पुस्तक का पाठन न कर सकने वाले बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें अतिरिक्त समय देकर पुस्तक पाठन करना सिखाया जा रहा है ताकि बच्चों को अपने कक्षागत स्तर के शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई महसूस ना हो। बीईओ ने इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर संकुल समन्वयक रात्रे, प्रधान पाठक आरके तिवारी, शिक्षक जेआर भास्कर व शिक्षिका इन्द्राणी साहू उपस्थित रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news