बेमेतरा

75 साल से उपेक्षित नारधी को ग्राम पंचायत बनाने की मांग
31-Aug-2024 4:36 PM
75 साल से उपेक्षित नारधी को ग्राम पंचायत बनाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 अगस्त।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पूर्व नया पंचायत गठन के लिए जिले के सभी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों से सबंधित परिसीमन को लेकर अधिकारियों से ब्यौरा मांगा जा रहा है। जिले के बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ जनपद पंचायतों में 429 ग्राम पंचायत है। जिले के बेमेतरा जनपद के ग्राम नवागांव, नवागढ़ जनपद के बेवरा पंचायत, बेरला जनपद के ग्राम पंचायत साल्हेपुर, डंगनिया पंचायत के गठन को लेकर ग्रामीण मांग कर चुके हैं।

जानकारी हो कि जिला पंचायत द्वारा बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ साजा जनपद के कार्यपालन अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत संस्थानों के परिसीमन के लिए पत्र लिख कर परीक्षण कराने के लिए कहा गया है, जिसके अनुसार 2019 में हुए परिसीमन में ग्राम पंचायत को अधिसूचित किया गया हो तो अधिनियम के तहत घोषित किए जाने के बाद ग्राम पंचायत का परिसीमन किये जाने, 2019 के निर्वाचन के बाद किसी ग्राम पंचायत को पूर्ण रूप से या फिर आंशिक रूप ग्राम पंचायत से नगर पंचायत में समाहित किया गया हो तो परिसीमन करने एवं न्यायालय में प्रकरण होने के बाद अंतिम आदेश पारित होने के बाद सबंधित प्रकरण में नियम के तहत परिसीमन करने से सबंधित परीक्षण करने कहा गया है। जिले में ग्राम पंचायत गिधवा, दाढ़ी को मिलाकर नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत भिभौरी व कुसमी को नगर पंचायत बनाया गया है। इन चार पंचायतों की संया ग्राम पंचायतो की सूची में विलोपित होगा।

अभी स्पष्ट आदेश नहीं आया है - अग्रवाल
नवीन पंचायत गठन को लेकर जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल ने बताया कि अभी जानकारी जुटाया जा रही है। फिलहाल नवीन पंचायत गठन के लेकर आदेश नहीं आया है। ग्रामीणों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए है। आदेश आने के बाद ही आगे तय होना है। बहरहाल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पूर्व विभिन्न गांवों को नवीन पंचायत बनाये जाने की मांग उठने लगी है। वही दूसरी तरफ ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनने से प्रभावित गांवों का परिसीमन किए जाने की प्रकिया भी होना है।

2019 में गठित हुआ था 42 नवीन पंचायत
पूर्व में हुए त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पूर्व परिसीमन करने के बाद तब जिले में 42 नये ग्राम पंचायत का गठन किया गया था, जिसमें बेमेतरा जनपद में 7 ग्राम पंचायत, नवागढ़ जनपद में 17 ग्राम पंचायत, साजा व बेरला जनपद में 9 -9 ग्राम पंचायत शामिल है। जिले में पूर्व के 387 ग्राम पंचायत को मिला कर जिले में ग्राम पंचायतों की संया 429 तक पहुंची है।

जिले में पंचायतों की संख्या
 बेमेतरा- 110 ग्राम पंचायत
 नवागढ़- 111 ग्राम पंचायत
 साजा- 106 ग्राम पंचायत
 बेरला- 102 ग्राम पंचायत
जिले में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या - 429 है। पूर्व चुनाव में गठित ग्राम पंचायतों की संख्या 42 है। 

अब नए पंचायत गठन की मांग उठने लगी है
जिले में पूर्व में नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम बरगा को अलग पंचायत बनाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जा चुका है। इसी तरह बेरला जनपद के ग्राम डंगनिया ख के ग्रामीणों के द्वारा स्वतंत्र पंचायत गठन का मांग किया गया है। इसके बाद अब जिले के बेमेतरा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम करंजिया के ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत भनसूली से अलग करते हुए करंजिया व बिरमपुर मिलाकर एक अलग पंचायत बनाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव करंजिया से भनसूली की दूरी 12 किमी है जिसकी वजह से बारिश के दिनों में ग्राम पंचायत मुख्यालय आने-जाने में उन्हें भारी परेशानी होती है।

आवेदन करने वालों में केहर सिंह, मदन, पुरूषोत्तम साहू व अन्य शामिल है। अब बेरला जनपद पंचायत के ग्राम साल्हेपुर व नारधी के लोगो ने अपने-अपने पंचायत से अलग कर ग्राम नारधी को नया ग्राम पंचायत के तौर पर गठन कर साल्हेपुर को शामिल करने का पक्ष रखा है। ग्राम नारधी के गुलाबचंद कुर्रे, धनीराम चक्रधारी, समेत अन्य ग्रामीणों के अनुसार उनका गांव बीते 75 साल से आश्रित गांव रहा है, जिसकी वजह से गांव का विकास नहीं हो पाया है। इसे देखते हुए नया पंचायत के तौर पर गठित किया जाना जरूरी हो गया है। ग्राम नारधी वालों ने एसडीएम बेरला को भी आवेदन सौंपा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news