बेमेतरा

स्कूल के सामने बिकती है शराब, विद्यार्थी परेशान
27-Aug-2024 3:46 PM
स्कूल के सामने बिकती है शराब, विद्यार्थी परेशान

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अगस्त।
शहर के वार्ड क्रमांक 13 स्थित शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक तथा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की समस्या को लेकर युवा समाजसेवी संस्था के सदस्यों तथा शाला विकास समिति के अध्यक्ष पोषण वर्मा के नेतृत्व में जिलाधीश से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में बताया गया है कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में विद्यार्थी तथा शिक्षक की कमी है। बताया गया कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल होने पर भी अंग्रेजी का शिक्षक नहीं है। प्राइमरी स्कूल में 5 क्लास है जिसमें मात्र दो टीचर कार्यरत हैं। खेल शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे हैं और ना ही कुछ पढ़ा रहे हैं ना कुछ खेल गतिविधियां करा रहे हैं। सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी विद्यालय नहीं आ रहे हैं जिसका काम शिक्षकों को करना पड़ रहा है।

आत्मानंद स्कूल के सामने दो ढाबा संचालित है। जहां शराब की अवैध बिक्री की जाती है। ढाबा में शराब पीकर लोग स्कूल परिसर में उत्पात मचाते हैं। प्राथमिक स्कूल भवन का छत जर्जर एवं फ्लोरिंग उखड़ गया है, स्कूल परिसर की बाउंड्री वॉल छोटे होने के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ की जाती है। बाउंड्री वॉल को ऊंचा कर काटेतार लगाने, स्कूल परिसर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में संस्था के सदस्य सौरभ वर्मा, हेमलाल वर्मा, प्रीतम वर्मा, शुभम सोनी, पोषण वर्मा शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news