राजनांदगांव

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करें अफसर
28-Dec-2020 3:23 PM
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की निरंतर  उपलब्धता सुनिश्चित करें अफसर

सीईओ ने किया गांवों में निर्माण कार्यों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर।
जिला पंचायत सीईओ तनुजा सलाम निरंतर दौरा कर क्षेत्रों में कार्यों की गुणवत्ता, निरंतरता एवं पूर्णता हेतु निर्देश दे रही हैं। इसी कड़ी में श्रीमती सलाम ने जनपद पंचायत छुरिया एवं डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। 

सीईओ ने ग्राम झंडातालाब में चल रहे तालाब गहरीकरण के कार्य का निरीक्षण किया, जहां लगभग 100 से अधिक मजदूर कार्यरत थे। उन्होंने ग्राम पंचायत में कार्य की पर्याप्त स्वीकृति देने हेतु निर्देश दिए एवं गौठान के लिए जल्द से जल्द जगह चिन्हांकित करने के लिए कहा।
उन्होंने ग्राम मोतीपुर के गौठान का निरीक्षण किया, जहां 15 दिन पहले क्रय किए गए गोबर को शीघ्र ही वर्मी कंपोस्ट टैंक में डालने के लिए कहा। बाड़ी में स्व-सहायता समूह द्वारा पानी की उपलब्धता में कमी को लेकर मांग की गई, जिस पर श्रीमती सलाम ने तत्काल क्रेडा के अधिकारियों से फोन पर संपर्क कर पंप हेतु सोलर पैनल स्थापित करने के निर्देश दिए। समूह की महिलाओं को मल्टीएक्टिविटी के रूप में अन्य कार्य जैसे धूपबत्ती एवं अगरबत्ती निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। 

भोथली के गौठान के निरीक्षण के दौरान स्वसहायता समूह की महिलाओं ने उनसे वर्कशेड हेतु आग्रह किया। उन्होंने तकनीकी सहायक द्वारा वर्कशेड के लिए पहले स्वीकृति के लिए प्रस्ताव प्रेषित नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तत्काल स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रेषित किए जाने के लिए निर्देश दिए। वन विभाग द्वारा किए गए वृक्षारोपण के कार्य में मृत पौधों का सर्वे कर तत्काल उनमें नवीन पौधे रोपित करने के लिए कहा। 

उन्होंने ग्राम कलकसा का निरीक्षण किया, जहां ग्राम पंचायत द्वारा गौठान निर्माण के कार्यों को देख कर प्रसन्नता व्यक्त की एवं बाड़ी के कार्यों के लिए बाड़ी के चारों ओर फलदार पौधे लगाकर स्वसहायता समूह की आय में वृद्धि करने के प्रयास हेतु सुझाव दिया।

सीईओ श्रीमती सलाम ने जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत मुंजालकला का गौठान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यरत स्वसहायता समूह की महिलाओं ने उन्हें इस कार्य के लिए चयन किये जाने पर धन्यवाद दिया एवं कड़ी मेहनत और लगन से कार्य को सफल बनाने के लिए प्रयास करने का वादा किया। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी तथा पशु चिकित्सा विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news