दुर्ग

साईं महोत्सव में कोरोना वॉरियर्स होंगे सम्मानित
28-Dec-2020 3:25 PM
साईं महोत्सव में कोरोना वॉरियर्स होंगे सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 दिसंबर।
सार्वजनिक श्री साईं महोत्सव समिति श्री साईं बाबा मंदिर सिविल लाइन कसारीडीह में 28 व 29 दिसंबर को आयोजित 44 वां वार्षिक श्री साईं महोत्सव मानव सेवा.माधव सेवा के कथनों को मूर्त रूप देगा। 

 वैश्विक महामारी कोरोना  संकटकाल में प्रभावितों को मदद पहुंचाने वाले कोरोना वारियर्स का 29 दिसंबर को दोपहर 3 बजे कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। वहीं कर्मवीरों के हाथों असहाय एवं गरीब वर्ग को ठंड से बचने कंबल का वितरण कर मानव सेवा की  जाएगी। इसके अलावा इस दिन रंगोली व ड्राइंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर  गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।  विशेष अतिथि के रूप में महापौर धीरज बाकलीवाल, निगम  सभापति राजेश यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 

कोरोना  संक्रमण के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष आम भंडारा,  छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शोभायात्रा नहीं निकालने का मंदिर समिति ने निर्णय लिया है।  श्री साईं बाबा की शोभायात्रा केवल मंदिर के पास सिविल लाइन में ही भ्रमण कर वापस मंदिर पहुंचेगी। इसके अलावा अन्य धार्मिक आयोजन पूर्ववत रहेंगे। कोरोना संक्रमण के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर में श्रद्धालुओं को बिना मास्क लगाए प्रवेश नहीं मिलेगा। सैनिटाइजर का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। वार्षिक महोत्सव को लेकर मंदिर में विशेष विद्युत साज-सज्जा की गई है। 

उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री साई बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ एवं सचिव धनेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि वार्षिक महोत्सव की शुरुआत 28 दिसंबर को सुबह 7 बजे श्री साईं बाबा के महाभिषक के साथ हुई। दिन भर विविध कार्यक्रम हुए।
वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन 29 दिसंबर को सुबह  7.30 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण,  सुबह  9 श्री सत्यनारायण कथा-पूजन, दोपहर 12 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, दोपहर 12.45 बजे साईं भक्तों द्वारा श्री साईं बाबा लीलामृत पठन, दोपहर 1 बजे श्री साईं आरती व भजन मंडली एवं श्री साईं सत्संग महिला मानस मंडली कसारीडीह द्वारा श्री साईं भजनों  की प्रस्तुति,  दोपहर 3 बजे कर्मवीर सम्मान समारोह एवं रंगोली और ड्राइंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण, शाम 6.30 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, शाम 7 बजे श्री साईं बाबा की पालकी, रात्रि 9 बजे शेज आरती, धन्यवाद ज्ञापन एवं महोत्सव का समापन होगा।  वार्षिक महोत्सव की तैयारियों में श्री साईं मंदिर समिति के उपाध्यक्ष संजय सिंह,  रविंद्र भटनागर, सह सचिव संतोष यदु , कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र शर्मा,  प्रचार सचिव मुरलीधर राऊत, कौशल किशोर सिंह, एवं समिति के अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news