दुर्ग

सरोज का दिग्विजय पर वार, कहा-शोक संवेदना के लिए आए थे या राजनीति चमकाने
28-Dec-2020 5:11 PM
 सरोज का दिग्विजय पर वार, कहा-शोक संवेदना के लिए  आए थे या राजनीति चमकाने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 28 दिसंबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन पश्चात वोरा परिवार से मिलने व संवेदना प्रकट करने रविवार को दुर्ग शहर पहुंचे अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा पर आरोप लगाने पर राज्य सभा सांसद  सरोज पाण्डेय ने ट्वीट कर दिग्विजय सिंह पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें नसीहत दी है कि वे दुख के घड़ी में शोक संतप्त परिवार के यहां अपनी संवेदना व्यक्त करने आए हैं या अपनी राजनीति चमकाने।

भाजपा नेत्री सरोज पांडेय ने उक्त जवाब दिग्विजय सिंह के उस बयान पर दिया है, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है। सरोज पाण्डेय ने ट्विटर  पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि यह दुखद है। वह भी ऐसे समय में जब आप किसी के शोक में डूबे हुए परिवार से मिलने पहुंचे हैं और दुख व्यक्त करने के बजाय प्रतिद्वंदी पार्टी पर राजनीतिक आरोप लगाकर अपनी संवेदनहीनता प्रदर्शित करना आपके स्तर को दर्शाता है।

सरोज पाण्डेय ने ट्विटर पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को याद दिलाते हुए कहा है कि जिस भाजपा पर जानवरों की तरह खरीद-फरोख्त के आरोप लगाकर राजनीति कर रहे हैं, पर मुझे याद आता है कि जब आप एमपी में मुख्यमंत्री थे। तब 1995 में खजुराहो के होटल में भाजपा की गुजरात सरकार को गिराने के लिए आप क्या खरीद रहे थे और चारगाह के रूप में आप काला धन कहां से लगा रहे थे।

यह किस छोटी सोच का परिचायक है, क्या यह निहायत गलत नहीं है? राजनीति में आपने अपना पूरा जीवन बिताए है पर क्या ऐसे समय में जब शोक का वक्त हो और किसी के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे हो तो क्या तब भी राजनीति करना जरूरी होता है? भाजपा के प्रति इस तरह स्तरहीन व औचित्यहीन बयान से साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी के पतन से आप की मानसिकता कुंठा से ग्रसित हो चुकी है और आपका स्तर आपके कांग्रेस पार्टी में क्या है, यह साबित होता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news