राजनांदगांव

आंगनबाड़ी-सामुदायिक भवन का लोकार्पण
29-Dec-2020 4:19 PM
 आंगनबाड़ी-सामुदायिक भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर।
वार्ड नं. 44 कौरिनभाठा सतनामी पारा में मुख्यमंत्री घोषण अंतर्गत 6.45 लाख  रुपए की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी भवन एवं आशीर्वाद कालोनी में अधोसंरचना मद अंतर्गत 7 लाख रुपए की लागत से निर्मित महिला भवन का लोकार्पण महापौर हेमा देशमुख के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में महिला बाल विकास अधिकारी रीना ठाकुर, सुपरवाईजर सुनीता सोनपीपरे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा देवांगन, माया मेश्राम, उषा डेकाडे, संगीता यादव, ममता हरिहारनो, दिपीका ठाकुर, मितानिन चंद्रशीला व रेशम गायकवाड द्वारा आतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट किया गया।

कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि  सतनामी पारा वासियों की सुविधा के लिए आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किया गया है। जिसका लोकार्पण किया जा रहा है। आंगनबाड़ी में बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ उनके पोषण आहार तथा वार्ड की गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार व टीका आदि के लिए सुविधा होगी। इसी प्रकार आशीर्वाद कालोनी में कालोनी की महिलाओं की मांग पर महिला सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। भवन के बन जाने से कालोनी की महिलाओं को विभिन्न कार्यक्रम करने में सुविधा होगी। इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे। इस अवसर पर सहायक अभियंता संजय ठाकुर उप अभियंता दीपक महला के अलावा वार्ड के जीत चतुर्वेदी, प्रणय सोनी, सुरेश यादव, राकेश साहू सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news