राजनांदगांव

मोहल्ला क्लास, शिक्षक और शिक्षा सारथी पढ़ा रहे बच्चों को
29-Dec-2020 4:20 PM
मोहल्ला क्लास, शिक्षक और शिक्षा सारथी पढ़ा रहे बच्चों को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर।
पढ़ई तुंहर दुआर योजना अंतर्गत मोहल्ला क्लास का संचालन मोहला विकासखंड के सभी 16 संकुलों में शिक्षकों और शिक्षा सारथियों के सहयोग से किया जा रहा है। मोहला विकासखंड में डिजिटल पढ़ाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 275 स्कूलों में 300 स्मार्ट टीवी लगाया जा चुका है।

मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि डुमरटोला संकुल के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला जिर्राटोला में शिक्षक कृष्ण कुमार साहू और शिक्षा सारथी पूजा अमरिया एवं बिंदु कुंजाम द्वारा सामुदायिक भवन में स्मार्ट टीवी की मदद से मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है। शिक्षक कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि उन्होंने शिक्षा सारथी पूजा अमरिया एवं बिंदु कुंजाम को स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ाने का तरीका सीखा दिया है और अब दोनों ही शिक्षा सारथी मोबाइल और डिजिटल टीचिंग डिवाइस के माध्यम से मोहल्ला क्लास का संचालन कर रही है। मोहल्ला क्लास के संचालन में गौरीबाई जुरेशिया, वेदकुंवर भुआर्य, कामतीबाई रावटे, तेजराम रावटे, मनीराम ठाकुर, रामजीलाल जुरेशिया, ओमप्रकाश देशमुख, राजकुमार यादव और शेख अफजल का भरपूर सहयोग और मार्गदर्शन मिल रहा है।

जिला मीडिया प्रभारी सतीश ब्यौहरे ने बताया कि मोहला के लोगों को जागरूकता, जनप्रतिनिधियों की सक्रियता व अधिकारियों की कार्यकुशलता ही है, जो स्कूलों के बंद होने के बाद भी वैकल्पिक शालाओं के रूप में कक्षाएं लगाई जा रही है। मोहला में शिक्षा के हर कदम पर क्षेत्रीय विधायक इंद्रशाह मंडावी, शिक्षाविद संजय जैन, बीईओ रोहित अम्बादे, सहायक बीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसी खोमलाल वर्मा, शिक्षक राजकुमार यादव, शेख अफजल, लोकेश सिंह, सुनील शर्मा, मलेश मालेकर सहित अन्य लोगों का सहयोग मिल रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news