दुर्ग

मनखे-मनखे एक समान को करें आत्मसात
29-Dec-2020 4:54 PM
मनखे-मनखे एक समान को करें आत्मसात

गुरू घासीदास जयंती समारोह 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 29 दिसंबर।
ग्राम करगाडीह में ग्रामीण सतनामी समाज द्वारा गुरु घासीदास जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात फेरी निकालकर किया गया तद्पश्चात ध्वजारोहण कर जैतखाम व गुरु घासीदास के तैलचित्र में पूजा अर्चना से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के छोटे पुत्र समाजसेवी हर्ष साहू व जनपद कृषि सभापति राकेश हिरवानी थे।

अध्यक्षता ग्राम पंचायत करगाडीह उपसरपंच संतोष सोनवानी,विशेष अतिथि ग्राम पंचायत करगाडीह सरपंच घनश्याम गजपाल,पंच मनीष सोनवानी,पंच गीता पाटिल,पंच संगीता बंधे, करगाडीह साहू समाज अध्यक्ष मन्नू लाल साहू,करगाडीह यादव समाज अध्यक्ष टीकम यादव थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी हर्ष साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरुघासी दास सिर्फ सतनाम समाज के प्रणेता ही नही अपितु पूरे समाज के लिए प्रेणास्त्रोत थे।

उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर ही हम अपने जीवन को उज्जवल बना सकते है। मनखे मनखे  एक समान को आत्मसात करते हुए हम सबको एकसूत्र में बंधकर रहना चाहिए।अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हीरालाल बंधे ने किया।इस दौरान करगाडीह सतनामी समाज अध्यक्ष हेमचन्द मांडले मूलचंद मांडले माखन जांगड़े इंद्र भूषण साहू सुरेश बघेल सरोजनी  रोहित साहू,मनीष सोनवानी,सुरेश बघेल,कामेश्वर साहू,गीता फत्तेलाल वर्मा  पाटिल,संगीता बंधे,पूजा साहू,सरस्वती साहू,सरोजनी साहू,शीतल यादव ,खुसबू साहू,इंद्रभूषण साहू, मन्नू लाल साहू,पुनारद साहू,ओम प्रकाश यादव,लखन साहू, आनंद साहू,अश्वनी साहू,राजा साहू,नोहर साहू,गौताराम साहू,वीरेंद्र कमाडिय़ा,सुरेश चक्रधारी,हेमचंद मांडले जामवंत गजपाल सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news