राजनांदगांव

नांदगांव में खुलेंगे जल्द दो नए थाने, 3 नए कैम्प भी
29-Dec-2020 5:23 PM
नांदगांव में खुलेंगे जल्द दो नए थाने, 3 नए कैम्प भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर।
जिले में जल्द ही पुलिस महकमा दो नए थानों के साथ करीब तीन नए बेस कैम्प व पुलिस चौकी खोलने की तैयारी कर रहा है। नए साल में पुलिस को और अधिकार व सुविधा संपन्न करने की दृष्टिकोण के तहत नए थाना और आउट पोस्ट खोलने राज्य सरकार ने अनुमति दी है। हालांकि नए थानों को खोलने की प्रशासकीय स्वीकृति पूर्व सालों से मिली हुई है। 

सूत्रों के अनुसार जल्द ही खैरागढ़ थाना के अधीन ठेलकाडीह को थाना का दर्जा दिया जाएगा। ठेलकाडीह में पंचायत के पुराने भवन को अस्थाई रूप से थाना का रूप दिया जाएगा। उधर दूसरा नया थाना के रूप में गोटाटोला शामिल है। गोटाटोला को भी थाना बनाने की पूर्व में स्वीकृति मिल चुकी है। गोटाटोला का एक हिस्सा आंशिक रूप से नक्सल प्रभावित है। मोहला-अंबागढ़ चौकी थाना के कुछ गांवों को गोटाटोला में शामिल कर नया थाना क्षेत्र बनाया जाएगा। पुलिस नक्सल क्षेत्र मोहला-अंबागढ़ चौकी तथा चिल्हाटी सीमा पर स्थित पाटनखास को पुलिस चौकी बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।

बताया जाता है कि पाटनखास और करकापार में नया कैम्प खोलने से नक्सलियों की आवाजाही पर काबू पाने में पुलिस को आसानी होगी। इसी तरह बाघनदी क्षेत्र के सीतागोटा में भी नए कैम्प खोलने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई। राजनांदगांव जिले में वर्तमान में करीब 33 थाना व दर्जनभर बेस कैम्प व पुलिस चौकी संचालित है। हालांकि नए थानों को खोलने से बल की समस्या भी पुलिस की परेशानी का कारण बन सकती है। 

बताया जाता है कि राजनांदगांव जिले में पुलिस बल लगभग 1600 है। तकनीकी रूप से प्रत्येक थाना में 65 पुलिसकर्मियों की तैनाती का प्रावधान है। बल की कमी से से नए थानों को अस्तित्व में आने में अड़चने आ सकती है। इस संबंध में राजनांदगांव एसपी डी. श्रवण ने छत्तीसगढ़ से चर्चा में कहा कि पूर्व में शासन से मिली स्वीकृति के आधार पर नए थाना खोलने पर विचार चल रहा है। जल्द ही इस विषय पर निर्णय लिया जाएगा। इस बीच नए थाना और पुलिस चौकी को डीजीपी डीएम अवस्थी के हाथों प्रारंभ करने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि साल 2021 शुरूआती महीनों में जिले में थानों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news