राजनांदगांव

सुरक्षाकर्मी एवं सुपरवाईजर के लिए पंजीयन शिविर 4 से
30-Dec-2020 5:54 PM
सुरक्षाकर्मी एवं सुपरवाईजर के लिए पंजीयन शिविर 4 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर।
भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली द्वारा सिक्युरिटी एण्ड इंटेलीजेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड (एसआईएस) क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी आरटीसी कुनकुरी जशपुर के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा कार्यों में रोजगार देने के लिए 4 से 14 जनवरी तक पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव ने बताया कि आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत प्रशिक्षणोंपरांत स्थाई रोजगार देने के लिए एसआईएस जशपुर द्वारा राजनांदगांव जिले में सुरक्षाकर्मी एवं सुपरवाईजर के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन विकासखंडों में किया जाएगा। जनपद पंचायत छुईखदान में 4 जनवरी को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत खैरागढ़ में 5 जनवरी, डोंगरगढ़ में 6, मानपुर में 7, मोहला में 8, अम्बागढ़ चौकी में 11, छुरिया कॉलेज मैदान में 12, डोंगरगांव स्कूल मैदान में 13 एवं जनपद पंचायत राजनांदगांव में 14 जनवरी को पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत एसआईएस ग्रुप के सभी कंपनियों द्वारा विभिन्न सरकारी, अद्र्र्धसरकारी, निजी, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के औद्योगिक संस्थानों, खान, शिक्षण संस्थान, होटल, हॉस्पिटल, मॉल, टॉल ब्रिज, मेट्रो एवं एयरपोर्ट पर स्थाई नियुक्ति प्रदान की जाएगी। सुरक्षाकर्मी एवं सुपरवाईजर पंजीयन शिविर में शामिल होने के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर सुबह 11 बजे उपस्थित हो सकते है। आवेदकों को शिविर में कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग करना आवश्यक होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news