राजनांदगांव

छुरिया ब्लॉक का प्रथम स्मार्ट शाला बना बावली स्कूल
05-Jan-2021 4:46 PM
छुरिया ब्लॉक का प्रथम स्मार्ट  शाला बना बावली स्कूल

विधायक मंडावी की मौजूदगी में उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जनवरी।
संसदीय सचिव एवं मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी और समाजसेवी संजय जैन की उपस्थिति में छुरिया के प्राथमिक शाला बावली में स्मार्ट शाला का उद्घाटन किया गया। प्राथमिक शाला बावली के बच्चे अब स्मार्ट टीवी के माध्यम से डिजिटल तरीके से पढ़ाई करेंगे। बावली स्कूल अब छुरिया विकासखंड की प्रथम स्मार्ट शाला बनने जा रही है।

स्मार्ट शाला की पहल सोमाटोला में पदस्थ नवाचारी शिक्षक राजकुमार यादव द्वारा की गई है, जिन्होंने मोहला ब्लॉक में स्मार्ट क्लास की शुरूआत किया। इसमें जिले के जनप्रतिनिधियों सहित जिला स्तर पर एपीसी सतीश ब्यौहरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र देवांगन एवं मोहला के समाजसेवी संजय जैन का विशेष योगदान रहा है। 

बावली स्मार्ट शाला उद्घाटन कार्यक्रम में संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, कांति भंडारी, भागीरथी चुरेन्द्र, सरपंच उदासाबाई रावटे, नरगोतिन भुआर्य, डालूराम साहू, संतराम साहू, युगल किशोर साहू, बिसाहू राम, अक्तू राम, बिशेलाल, फगवाराम, गैंदलाल, पंचूराम पडौती, बीईओ लालजी द्विवेदी, बीआरसी संतोष कुमार पांडे, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेन्द्र कुमार देवांगन, शिक्षक राजकुमार यादव, लोकेश ठाकुर, शेख अफजल, मलेश मालेकर, नारायणलाल खरे, उत्तम साहू, रोमलाल चंद्राकर, सुरेश आर्य, लेखराम पिस्दा  समन्वयक, आनंद निषाद, मोरजध्वज यादव, जुगन चुरेन्द्र, केएल विश्वकर्मा, हेमंत ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, सुरेश तिवारी, मंगलदास बंजारे, डिलेश्वरी ठाकुर, फगनू  पिस्दा, प्रमिला नेताम, भूपेंद्र देवांगन, मुकेश साहू, आसकुमार ठाकुर, डोमनलाल साहू, डिलेश्वरी रावटे, द्वारका प्रसाद नागेंद्र, कीर्तन खरे,  मधु ठाकुर, त्रिवेणी पिस्दा, योगिता पांडे, अलका ठाकुर, लक्ष्मीनारायण निर्मलकर, रमन देवांगन, अशोक पिस्दा, वीरेंद्र भुआर्य के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news