दुर्ग

स्वाभिमानी छत्तीसगढिय़ों का 10 को भिलाई से रायपुर मार्च
06-Jan-2021 5:42 PM
स्वाभिमानी छत्तीसगढिय़ों का  10 को भिलाई से रायपुर मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 जनवरी।
स्वाभिमानी छत्तीसगढिय़ों द्वारा 10 मार्च को भिलाई से रायपुर मार्च किया जाएगा। 

छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता का कहना है कि 1951 की जनगणना के आधार पर राज्य की डोमीसाईल नीति बनाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के नेतृत्व में स्वाभिमानी छत्तीसगढिय़ों द्वारा रविवार 10 जनवरी को 1 बजे अंबेडकर चौक पावरहाऊस से (भिलाई से रायपुर) मार्च निकाला जायेगा। रायपुर पहुंचकर बूढ़ा तालाब के पास प्रदर्शन किया जायेगा। इसके पश्चात राजभवन जाकर महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड आदि राज्यों की तर्ज पर डोमीसाईल नीति बनाने और नाम बदलकर छत्तीसगढिय़ा पहचान मिटाने पर रोक लगाने के लिये राज्यपाल के समक्ष गुहार लगाई जायेगी। 

उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को वे इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखे थे। उनका कहना है कि मध्यप्रदेश राज्य के समय निर्धारित की गई डोमिसाइल नीति छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद भी आज तक जारी है। छत्तीसगढ़ की डोमिसाइल नीति इतनी लचर और कमजोर है कि अन्य प्रांत के निवासी आसानी से छत्तीसगढ़ निवासी प्रमाण पत्र बनाने में और इसके आधार पर छत्तीसगढ़ के संसाधनों का उपभोग करने में कामयाब हो जाते हैं। वास्तविक छत्तीसगढ़ के निवासी राज्य के संसाधनों का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। 
श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य के संसाधनों का छत्तीसगढ़ के वास्तविक निवासी को मिले इसी के लिए उनकी यह आवाज है। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के प्रदेश सचिव पूरन लाल साहू सहित सैकड़ों लोग इस मार्च में शामिल होंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news