दुर्ग

जिला स्तरीय चित्रकला व स्लोगन स्पर्धा के परिणाम घोषित
06-Jan-2021 5:54 PM
जिला स्तरीय चित्रकला व स्लोगन स्पर्धा के परिणाम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 जनवरी।
जिले में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2020 के तहत जिला स्तरीय चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

इस प्रतियोगिता का विषय ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता था। यह कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुर्ग के सहयोग से जिले के निजी एवं शासकीय स्कूलों में ऑनलाइन (व्हाट्सअप/ईमेल) चित्रकारी व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा पांचवी से आठवीं के लिए प्रथम मीनाक्षी साहू इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर-1, द्वितीय मुस्कान देवांगन के. एव. मेमोरियल स्कूल भिलाई व तृतीय आकृति साहू डीपीएस भिलाई रहे। चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा नौवीं से   बारहवीं के लिए प्रथम  श्रेया शर्मा श्री शंकाराचार्य विद्यालय सेक्टर-10, द्वितीय कु. कुमारी डिंपल सिन्हा शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग और तृतीय अनुकृति शर्मा बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 रहे। 

स्लोगन प्रतियोगिता कक्षा पांचवी से आठवीं के लिए प्रथम को पार्वती यादव शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अखरा, द्वितीय  रूपाली चंदेल शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमलेश्वर व तृतीय उषा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैंप-1 रहे. स्लोगन प्रतियोगिता कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए प्रथम समृद्धि गंजीर आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग, द्वितीय  पायल शासकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय उतई व तृतीय स्थान कु. खुशी शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैम्प-1 को मिला।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news