राजनांदगांव

सीएम बघेल 20 को आएंगे गोडलवाही शहादत दिवस व श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल
18-Jan-2021 5:46 PM
सीएम बघेल 20 को आएंगे गोडलवाही शहादत दिवस व श्रद्धांजलि  सभा में होंगे शामिल

अंबागढ़ चौकी, 18 जनवरी। अखिल भारतीय हल्बा आदिवासी समाज महासभा बालोद द्वारा आयोजित शहीद शिरोमणी गैंदसिंह शहादत दिवस व श्रद्धांजलि समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व छत्तीसगढ़ के तीन केबिनेट मंत्री 20 जनवरी को गोडलवाही में शामिल होंगे। समारोह में सांसद व क्षेत्रीय विधायकों के अलावा राजनांदगांव, दुर्ग व बालोद जिले के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। समारोह में प्रदेश के 25 हजार से अधिक सामाजिकजन शामिल होंगे।

अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार मसिया, ब्लॉक अध्यक्ष भीष्म लाल उर्वशा व कर्मचारी प्रकोष्ठ के चैतराम घरेन्द्र ने बताया कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोडलवाही में एक दिवसीय शहीद शिरोमणी गेंदसिंह शहादत दिवस श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया है। समारेाह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अध्यक्षता बालोद महासभा के अध्यक्ष लेमन सिंह करबगिया करेंगे। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री मो. अकबर, मंत्री अनिला भेडिया, मंत्री कवासी लखमा, सांसद संतोष पांडेय, विधायक दलेश्वर साहू व भुनेश्वर बघेल, संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, विधायक छन्नी साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी, जिला कांग्रेस बालोद अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, अब्दुल खान, एमडी ठाकुर, टेकराम भंडारी, गोडलवाही सरंपच नरगोतिन भुआर्य शामिल होंगे।

आयोजकों ने बताया कि समारोह 20 जनवरी को दोपहर एक बजे आयोजित है। कार्यक्रम में हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज ने सर्व वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया गया है। जिला पंचायत सदस्य व हल्बा-हल्बी समाज के जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र मसिया ने बताया कि समाज प्रतिवर्ष जंग ए आजादी में 20 जनवरी 1825 को अंग्रेजो से लोहा लेते शहीद हुए प्रथम शहीद शिरोमणी गेेंदसिंह की शहादत दिवस मनाती है और श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से अपने पुरखो को नमन कर उनके बताए मार्गों पर चलने समाज को प्रेरित करती है। इस वर्ष यह आयोजन खुज्जी विधानसभा व डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम गोडलवाही में रखा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news