गरियाबंद

ग्राहक बनकर पहुंचे वनकर्मी, पेंगोलिन के साथ 2 तस्कर बंदी
24-Jan-2021 5:08 PM
ग्राहक बनकर पहुंचे वनकर्मी,  पेंगोलिन के साथ 2 तस्कर बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 24 जनवरी। 
शनिवार को वन विभाग के अमले द्वारा ग्राहक बनकर  जिंदा पेंगोलिन के साथ दो तस्करों को धर दबोचा।
 मिली जानकारी के अनुसार मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त रायपुर जे.आर. नायक के निर्देशन एवं वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में वन्यप्राणी की तस्करी की सूचना मुखबीर से मिलने पर वन अफसरों ने तस्करों को पकडऩे हेतु जाल बिछाया एवं विगत तीन-चार दिन लगातार निगरानी के पश्चात शनिवार को वन कर्मचारी द्वारा व्यापारी बनकर पेंगोलिन का सौदा एक लाख पचास हजार रूपये में तय किया।

 तय होने के पश्चात तस्करों के द्वारा रसेला बुलाया गया। वहां से जंगल रास्ते होते हुये लगभग 10 किलोमीटर पैदल चलकर महासमुन्द जिले के बागबाहरा क्षेत्र में बोकरामुड़ा के पास तुलसीपारा लारी में पेंगोलिन को दिखाया गया। 

पेंगोलिन को जैसे ही तस्कर व्यापारी बने वन कर्मचारी को सौंप ही रहे थे कि घेराबंदी में पहुंचे गरियाबंद परिक्षेत्र, छुरा परिक्षेत्र के कर्मचारी द्वारा चारों तरफ से घेराबंदी कर तस्करों को दौड़ाकर धर दबोचा। उनके द्वारा बोरा में छुपाये गये पेंगोलिन को भी जिंदा बरामद किया गया।
 तस्करों को पकडऩे के अभियान में उपवनमण्डलाधिकारी गरियाबंद  मनोज चन्दाकर एवं  गुलशन कुमार साहू वन परिक्षेत्र अधिकारी गरियाबंद,  लोकेश्वर सिंह चौहान सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बारूका,  शिव नारायण वर्मा सहायक परिक्षेत्र अधिकारी गरियाबंद, वन परिक्षेत्र छुरा के कर्मचारी, बागबाहरा परिक्षेत्र के कर्मचारी एवं गरियाबंद परिक्षेत्र के वनरक्षक  मुकेश निषाद,  परमेश्वर साहू,  लक्ष्मण यादव,  देवेन्द्र तिवारी,  दाऊलाल मण्डले,  उमाशंकर साहू का विशेष योगदान रहा।

दोनों तस्करों को तिलक मरकाम 42 वर्ष एवं बलराम मरकाम घोटपानी तहसील-छुरा को वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम के तहत वन अपराध प्रकरण  दर्ज करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गरियाबंद पेश किया गया, जिसे 14 दिन की न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news