बालोद

केंद्रीय विद्यालय को बालोद में खोलने सौंपा ज्ञापन
27-Jan-2021 4:15 PM
केंद्रीय विद्यालय को बालोद  में खोलने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 27 जनवरी।
भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद द्वारा केंद्रीय विद्यालय को बालोद में ही खोले जाने को लेकर जिलाधीश को एक ज्ञापन दिया। 

ज्ञापन में युवा मोर्चा ने मांग की है कि बालोद जिला मुख्यालय है चाहे रेल की सुविधा हो चाहे बस की सुविधा चाहे अस्पताल की बात हो बालोद हर दृष्टिकोण से सबसे उत्तम स्थान है, पूरे जिले वासियों का जिला मुख्यालय होने के नाते हैं बालोद आना जाना लगा रहता है बालोद के आसपास के जिले धमतरी कांकेर दुर्ग राजनंदगांव के लिए बालोद सेंटर प्वाइंट इसलिए केंद्रीय विद्यालय बालोद में ही खुलना चाहिए

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने गए भाजयुमो कार्यकर्ताओं  ने कहा कि नवोदय विद्यालय बालोद से बाहर है,उद्यानिकी विद्यालय बालोद से बाहर है लगातार बालोद के शहर के साथ छलावा हो रहा है। अगर केंद्रीय विद्यालय बालोद में नहीं खुला तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ-साथ आम जनमानस भी आक्रोशित होगा और आंदोलन के लिए बाध्य होगा

युवा मोर्चा ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में राजनीतिक दलों के साथ-साथ बालोद के विभिन्न सामाजिक संगठन भी इस विषय को लेकर शासन और प्रशासन को ज्ञापन देने वाले हैं। 
ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश यादव वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश सोनी मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित चोपड़ा,भाजपा नेता सुरेंद्र देशमुख पालक ठाकुर, कमल पंपलिया, लोकेश साहू, युवा मोर्चा से अकबर तिगाला,राहुल सोनी प्रशांत चौरडिया,अजय छतरी,राहुल साहू उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news