राजनांदगांव

सिलसिलेवार नक्सल हत्या के बाद एसपी गांवों में कैम्प कर ग्रामीणों को कर रहे एकजुट
29-Jan-2021 12:32 PM
सिलसिलेवार नक्सल हत्या के बाद एसपी गांवों में कैम्प कर ग्रामीणों को कर रहे एकजुट

वनांचल मानपुर में दहशत के माहौल को बदलने हर वर्ग से एसपी हो रहे रूबरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी।
मानपुर इलाके में पिछले एक माह के भीतर हुई 4 नक्सल घटनाओं से दहशत भरे माहौल के बीच एसपी डी. श्रवण रणनीतिक तौर पर नक्सलियों को घेरने के लिए ग्रामीणों से सीधे रूबरू होकर नक्सलियों के नापाक हरकतों के खिलाफ एकजुट होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। एसपी पिछले दो दिनों से मानपुर इलाके में कैम्प किए हुए हैं। जिन इलाकों में नक्सलियों ने क्रूर हत्याएं की है, वहां एसपी न सिर्फ परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं, बल्कि आम लोगों की बेदर्दी से हत्या किए जाने के खिलाफ ग्रामीणों को नक्सलियों के विरोध में खड़े होने की अपील कर रहे हैं। 

मानपुर में बीते एक माह में 4 हत्या कर नक्सलियों ने अपना हिंसक उपद्रव बरकरार रखा है। एकाएक नक्सलियों के आक्रामक होने के कारण पुलिस को भी अब ग्रामीणों के बीच पहुंचकर अपनी पकड़ बनाने के लिए उठापटक करना पड़ रहा है। इन हत्याओं के जरिये नक्सलियों ने अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं। नक्सलियों की ओर से कुछ लोगों का नाम भी बकायदा पर्चों के जरिये सार्वजनिक किया गया है। ऐसे में नक्सली  कुछ और लोगों को मारने के फिराक में दिख रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम के जरिये कुछ लोगों पर निगाह भी रखी जा रही है। साथ ही पुलिस की तमाम गतिविधियों को भी नक्सलियों ने अपने जद में लिया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के सिलसिलेवार हत्या किए जाने से पुलिस पर काफी दबाव है। एसपी श्री श्रवण लगातार  नक्सलियों के आदतन इरादों को लेकर ग्रामीणों को आगाह कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि एसपी ने गणतंत्र दिवस पर्व की संध्या पर कामखेड़ा और मुरारपानी  में हुए हत्या के बाद पीडि़त परिजनों से मुलाकात की है। नक्सलियों द्वारा पूर्व में पुरदोनी सरपंच पति मैनूराम सलामे की हत्या के बाद एसपी श्रवण उनके परिजनों से भी मुलाकात की थी। 

बताया जा रहा है कि डर भरे माहौल को बदलने के लिए पुलिस की ओर से गांवों में फ्लैग मार्च भी कराया गया है। एसपी मारे गए परिजनों से मुलाकात कर उनके साथ हुई घटना के लिए नक्सलियों को दोषी ठहरा रहे हैं। नक्सलियों से लडऩे के लिए एसपी ने ग्रामीणों से मदद मांगी है। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद गांवों में लोग घर से बाहर निकलने के लिए सोंच रहे हैं। युवाओं को खासतौर पर घर से नहीं निकलने के लिए परिजन ताकीद कर रहे हैं। लंबे समय बाद मानपुर इलाके में नक्सलियों के आतंक से दहशत फैला है।
 
सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों ने भी पुलिस को घेरने के लिए योजना बनाई है। पुलिस और नक्सलियों के बीच मानपुर इलाके में लंबे समय से आमना-सामना नहीं हुआ है। पिछले कुछ महीनों से बीहड़ों में अजीबो-गरीब सन्नाटा पसरा हुआ था। बताया जा रहा है कि एसपी अब ग्रामीणों के साथ मेलजोल बढ़ाते हुए जंग में साथ देने की अपील कर रहे हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news