राजनांदगांव

पत्रकार महासंघ गठित, कमलेश दूसरी बार जिलाध्यक्ष
29-Jan-2021 6:56 PM
पत्रकार महासंघ गठित, कमलेश दूसरी बार जिलाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 जनवरी। डोंगरगांव के सूखानाला बैराज में पत्रकार महासंघ के 100 से अधिक पत्रकार सदस्यों की उपस्थिति में संगठन का विस्तार व मजबूती के लिए मंथन किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष के रूप में दूसरी बार कमलेश स्वर्णकार के नाम को प्रस्तावित किया गया, जिस पर सभी की सहमति मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार संघ के सभी सदस्यों की एक बैठक सूखानाला में बुलाई गई थी, जहां विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और उपस्थित पत्रकारों ने अपने विचारों को विस्तार से रखे। इस दौरान राजनांदगांव सहित मोहला, मानपुर, अं.चौकी, डोंगरगढ़, छुरिया, डोंगरगांव, सोमनी, छुईखदान के अनेक स्थानों से प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित हुए। इस दौरान मौके पर ही छुईखदान ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति भी कर दी गई। 

बैठक को संबोधित करते कमलेश स्वर्णकार ने कहा कि हम सभी पत्रकार साथियों को हर मुश्किल घड़ी में एक साथ रहकर काम करना है और आगामी दिनों में ब्लॉक स्तर पर भी संघ का विस्तार कर पत्रकारों के हित में किए जाने वाले आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।  जनहित कार्यों पर सरकार में होने वाले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए महासंघ के पत्रकार करेंगे, काम करेगा। पत्रकार सुरक्षा, पेंशन पर भी कानून बनाने की बात पर की गई।

इस अवसर पर डोंगरगाव से गोविंद गुप्ता, घनश्याम साव, रज्जा राणा, प्रेम गोस्वामी, दिवाकर सोनी, बालकृष्ण सिन्हा, छुईखदान से सज्जाक खान, नीलम वैष्णव, अनिल यादव, संजय शर्मा, महेश ठाकुर, दीपक देशमुख, खैरागढ़ से अनुराग तुर्रे, नोबल वर्मा सहित मनभावन, मनमोहन, लक्ष्मण लोहिया, दीपांकर खोब्रागढ़े, राजू सोनी, युवराज पांडे, सुरेन्द्र साहू, रवि ठाकुर, दिलीप कुर्रे, सन्नी वर्मा, हेमंत वर्मा, प्रमोद शेंडे, सुनील हुमरे, राकेश यादव, राधेश्याम साहू, भूपेन्द्र जैन, मुकेश साहू, संजय शर्मा, अनिल, आफताब खान, अनिल यादव, अविनाश कुमरे, विजय यादव, महेश सिंह ठाकुर, तेजस शर्मा, टिंकू देवांगन, आशीष कासार, मनोज राठौर, शेखर यादव, संतोष शर्मा, मनोज यादव आदि पत्रकार उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news