राजनांदगांव

जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा, कोरोना योद्धा-अफसर-कर्मी, विद्यार्थी सम्मानित
29-Jan-2021 7:40 PM
  जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा, कोरोना योद्धा-अफसर-कर्मी, विद्यार्थी सम्मानित

   खान ने किया प्रभारी मंत्री का स्वागत   

राजनांदगांव, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के नगर आगमन के दौरान राम दरबार के पास छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान एवं उनके साथियों ने जिंदाबाद के नारे लगाते स्वागत किया। अपने स्वागत से अभिभूत प्रभारी मंत्री श्री अकबर, हफीज खान को अपने वाहन में बिठाकर ले गए।

स्वागत करने वालों में समद खान, नारायण यादव, एजाजुर रहमान, मामराज अग्रवाल, अनिता बक्सरिया, रामचंद्र राव, नरेन्द्र सुलाखे, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, विजय यादव, मुकेश मोजेश, जाकिर खान, अभिमन्यु मिश्रा, तुकाराम, नागेश्वर बंजारे, रंजीत यादव, गोलू, दीपक यादव, अशोक शर्मा, बंशी साहू, अविनाश, पुन्नु यादव, विजय कुमार, गुडवा, संतोष यादव, विक्की यादव, प्रदीप सारथी, बालाजी गायकवाड़, मन्नू पंचतिलक, आकाश सिंह ठाकुर, प्रवीण भूरे, सुनील, प्रकाश, श्रेष्ठ गोगना शामिल थे।

विद्युत कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ

राजनांदगांव, 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के पार्रीनाला स्थित क्षेत्रीय प्रशासनकि भवन प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने विद्युत कंपनी के अधिकारी-कर्मचारयिों को राष्ट्रीय मतदाता दविस की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता तरूण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता एनके गुरूपांचयन, एके बिजौरा, गीता ठाकुर, डीपी बरूवा सहित प्रशासनिक भवन स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

प्रवीण और भूपेन्द्र सम्मानित

राजनांदगांव, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर परिवहन एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में जनसंपर्क विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रवीण रंगारी एवं भृत्य भूपेन्द्र साहू को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।

अकबर ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

राजनांदगांव, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर परिवहन एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने म्युनिसिपल स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों एवं विशिष्ट व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सांसद कार्यालय में खूबचंद ने लहराया तिरंगा

राजनांदगांव, 29 जनवरी। न्यू सिविल लाइन स्थित सांसद कार्यालय में गणतंत्र दिवस प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष खूबचंद पारख द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा, सचिन बघेल, संतोष अग्रवाल, राजेश श्यामकर, भरत वर्मा, राजेंद्र जैन बंटू, पारस वर्मा, मणिभास्कर गुप्ता, माधुरी जैन, रमेश पटेल, प्रिंस भाटिया बंटी भाटिया सहित अन्य उपस्थित थे।

निगम में महापौर ने किया ध्वजारोहण

राजनांदगांव, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर महापौर हेमा देशमुख ने सुबह 7.30 बजे नगर निगम केन्द्रीय कार्यालय टाऊनहाल में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर द्वारा निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में टाउन हाल में ध्वजारोहण किया गया तथा गौरव स्थल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। टाउनहाल सभागृह में आयोजित समारोह में महापौर श्रीमती देशमुख ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते अपने विचार रखे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह एवं संचालन सहायक अभियंता संदीप तिवारी ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अशोक स्तंभ चौक भरकापारा

राजनांदगांव, 29 जनवरी। भरकापारा स्थित अशोक स्तंभ चौक में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक व अध्यक्षता प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव प्रज्ञा गुप्ता ने की। विशेष अतिथि पार्षद राजेश जैन व भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष सेवकराम मेश्राम उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री वासनिक ने अपने विचार रखे। इस दौरान बुद्धिमित्रा वासनिक, हिमानी वासनिक, आशीष रामटेके, घनश्याम वाघमारे, पीडी उइके, दीनबंधु रामटेके, पंकज गुप्ता, अर्चना गौतम, रानी वाघमारे, देवका रामटेके, मालती गौतम, अशोक उइके, निर्मला  वासनिक, निर्मला रामटेके, कुमुदनी, विमला, किरण गोस्वामी आदि नागरिकगण उपस्थित थे।

गौरीनगर स्कूल में हफीज ने किया ध्वजारोहण

राजनांदगांव, 29 जनवरी। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला गौरीनगर वार्ड नंबर 13 के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल मैदान में छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान एवं पार्षद समद खान तथा अन्य लोगों की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात ध्वजारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया गया।

इस अवसर पर आयोग सदस्य श्री खान ने शुभकामनाएं देते कहा कि आज के दिन ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। इस अवसर पर शिक्षिका प्रगति लाल, कविता रगड़े, पूजा गवन्ड़े, शिक्षकगण महेश सोनी, अखिल शर्मा, मनोज साहू समेत वार्ड के लोग उपस्थित थे।

मुख्य अभियंता ने किया ध्वजारोहण

राजनांदगांव, 29 जनवरी।  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में गणतंत्र दिवस पर्व मनाया गया। समारोह में विद्युत कंपनी के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर तिरंगे के समक्ष शीश झुकाया। मुख्य अभियंता श्री मेश्राम ने छग राज्य पॉवर कंपनीज रायपुर अध्यक्ष के संदेश का वाचन किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी विनोद भारती, गणेश प्रसाद नामदेव, अहेष कुमार, तुलूराम साहू, जगत प्रसाद निषाद, एवं खिलावन साहू को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में तरूण कुमार ठाकुर, एनके गुरूपांचयन, एके बिजौरा, गीता ठाकुर, डीपी बरूवा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

नांदगांव संभाग को मिला प्रथम पुरस्कार

राजनांदगांव, 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के मुख्यालय रायपुर में प्रदेश स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष अंकित आनंद द्वारा राजनांदगांव संभाग को बेहतर राजस्व प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने कार्यपालन अभिंयता राजनांदगांव संभाग व्हीआरके मुर्ति को प्रशस्ति पत्र एवं 50 हजार रुपए का चेक देकर शुभकामनाएं दी। राजनांदगांव संभाग को राजस्व प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर सम्मानित किए जाने पर राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता राजनांदगांव वृत्त तरूण कुमार ठाकुर ने राजनांदगांव संभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।

युगांतर में लहराया तिरंगा

राजनांदगांव, 29 जनवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर सुबह 8.50 बजे ध्वजारोहण संस्था प्राचार्य, चेयरमेन मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक नरेन्द्र कोटडिया, एकेडमिक हेड शैलजा एम. नायर और शिक्षकों की उपस्थिति में किय गया। अतिथियों ने समारोह की शुरूआत शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित की। शिक्षिका रानी चौहान, शिक्षक विनय नायडू, प्रवीण राजन ने अपनी एकल प्रस्तुति दी। शिक्षिकाओं ने देशभक्ति की भावना प्रकट की। शिक्षिकाओं ने समूह गान किया। समारोह पश्चात चेयरमेन श्री गोलछा, निदेशक श्री कोटडिया ने संस्था के ऑनलाइन वार्षिकोत्सव 2020-21 का उद्घाटन किया।

समारोह में प्रदीप और फनेन्द्र सम्मानित

राजनांदगांव, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर परिवहन एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने म्युनिसिपल स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में कारोना वारियर्स के रूप में प्रदीप शर्मा एवं फनेन्द्र जैन को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण काल में कोरोना वारियर्स के रूप में प्रदीप शर्मा एवं फनेन्द्र जैन ने कोरोना जांच केंद्रों, पीडि़त मरीजों, माताओं, जच्चा-बच्चा व पोषण अभियान में सामाजिक सेवा के साथ जरूरतमंदों को ब्लड की व्यवस्था में सहयोग दिया।

बरगा में गणतंत्र दिवस पर्व मनाया

राजनांदगांव, 29 जनवरी। ग्राम पंचायत बरगा में गणतंत्र दिवस पर्व मनाया। सर्वप्रथम  आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1, बिहान समूह सामुदायिक भवन केन्द्र, पंचायत मुख्यालय भवन, ग्राम प्रमुख चौराहा एवं शासकीय प्राथमिक पाठशाला में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरगा सरपंच कुमार सोनवानी व अध्यक्षता उपसरपंच उषा साहू ने किया। इस दौरान ग्राम के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी रवि चंद्रवंशी पंचायत सभापति ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news