दुर्ग

रक्तदान को प्रोत्साहन देने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को मिला एम्बुलेंस
29-Jan-2021 7:43 PM
 रक्तदान को प्रोत्साहन देने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को मिला एम्बुलेंस

दुर्ग, 29 जनवरी। जिला अस्पताल के ब्लडबैंक को राज्य शासन ने रक्तदान एवं रक्त संग्रहित करने के लिए एक सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई है। इस तरह का सेवा देने वाला यह प्रदेश का पहला एम्बुलेंस है। यह एम्बुलेंस ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने एवं रक्त को सुरक्षित तरीके से संग्रहित करने में अहम साबित होगा। सर्वसुविधायुक्त यह एम्बुलेंस गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंची। जिसका सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर व सिविल सर्जन डॉ. बालकिशोर ने विधिवत लोकार्पण किया। एम्बुलेंस की शुक्रवार से सेवा भी प्रारंभ कर दी गई है। पहली बार इस एम्बुलेंस में तीन रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। लोकार्पण अवसर पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ. प्रदीप चंद्राकर, डॉ. लाल महोम्मद, डॉ.केडी तिवारी, डॉ. छाया तिवारी, रेडक्रास सोसायटी के सदस्य प्रकाश परिहार, जीवनदीप समिति के सदस्य दिलीप सिंह ठाकुर, सीताराम ठाकुर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news