राजनांदगांव

रोमांचक मुकाबले में प्रेस क्लब ने पुलिस को पराजित कर सेफा में बनाई जगह
29-Jan-2021 8:01 PM
  रोमांचक मुकाबले में प्रेस क्लब ने पुलिस को पराजित कर सेफा में बनाई जगह

राजनांदगांव, 29 जनवरी। पी-4 सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट की गत वर्ष की उपविजेता प्रेस क्लब ने गुरुवार को पूर्व विजेता पुलिस प्रशासन को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से पराजित करते सेमीफाइनल में जगह बना ली। अन्य मैचों में नगर निगम ने न्यायालय इलेवन को और नागरिक इलेवन ने प्रशासन इलेवन को हराकर अभी भी स्पर्धा के सेमीफाईनल में जगह बनाने संघर्ष कर रही है। प्रतियोगिता में अंत्यावसायी निगम के चेयरमेन धनेश पाटिला, कलेक्टर टीके वर्मा, जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत, नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर ओंकार यदु, सीएमओ डॉ. मिथलेश चौधरी, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी कुतबुद्दीन सोलंकी शामिल थे।

कमला कॉलेज मैदान में आयोजित की जा रही पी-4 सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन गत वर्ष की उप विजेता प्रेस क्लब व विजेता पुलिस प्रशासन के मध्य खेला गया। जिसमें पुलिस इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 10 ओवर में महज 51 रन ही बना पाई थी। पुलिस की ओर से भूपेन्द्र गुप्ता ने 17, मनीष राजपूत ने 8 रन का योगदान दिया था। वहीं प्रेस क्लब की ओर से संदीप साहू ने 3, सत्यम शर्मा, गोविंद साहू और विपिन ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया था। पुलिस के 51 रन पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेस क्लब की टीम ने मैच में बने रहने एक-एक रन का सहारा लिया। मैच के प्रारंभ से ही निर्धारित लक्ष्य 9.3 ओवर में 5 विकेट खोकर पूरा कर लिया। प्रेस क्लब की ओर से मनोज मिश्रेकर ने 14, संदीप साहू ने 9 और रघु शर्मा ने 8 रन का योगदान देते जीत के साथ सेमीफाईनल में टीम को पहुंचा दिया। पुलिस की ओर से अब्दुल समीर ने 2, सुमीत, मनीष और चंद्रेश सिन्हा ने 1-1 विकेट लिया। पुलिस की ओर से पूर्व एसपी जितेन्द्र शुक्ला बल्लेबाजी और गेंदबाजी में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।

इससे पूर्व खेले गए मैच में नगर निगम ने न्यायालय इलेवन को 45 रन से आसानी से हरा दिया। नगर निगम ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 79 रन का लक्ष्य न्यायालय को दिया था। न्यायालय टीम महज 34 रन पर सिमट गई। मैच में निगम की ओर से हरिकिशन वर्मा ने 3, प्रतीक त्रिपाठी ने 2 विकेट लिए। नागरिक इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते सोनू के 20, ऋषभ और ईश्वर सिन्हा के 12-12 रन की बदौलत 5 विकेट खोकर 70 रन बनाए थे। जिसके जवाब में प्रशासन इलेवन की टीम महज 52 रन पर ही ऑल आउट हो गई। मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नगर निगम के प्रतीक त्रिपाठी को, प्रेस क्लब के कप्तान संदीप साहू और नागरिक इलेवन के निशांत राठौर को दिया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news