राजनांदगांव

निगम की तोड़ू दस्ता ने हटाया अवैध कब्जा
31-Jan-2021 4:07 PM
निगम की तोड़ू दस्ता ने हटाया अवैध कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
नगर निगम की अतिक्रमण दस्ता टीम ने शनिवार को जीई रोड स्थित दूरसंचार विभाग के समीप निगम की 10 हजार वर्ग फीट भूमि को कब्जा मुक्त कराया। 
नगर निगम सीमांतर्गत अवैध निर्माण एवं शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रभावी रूप से रोकथाम करने के लिए नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक द्वारा नगर निगम में अतिक्रमण दस्ता (तोडू दस्ता) का गठन किया गया है। गठित दल द्वारा शहर में प्रतिदिन निरीक्षण कर और शिकायत के आधार पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध मेें आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि नगर निगम की गठित दल प्रतिदिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है। विगत वर्षों से दूरसंचार विभाग के पास स्थित नगर निगम की 10 हजार वर्ग फीट भूमि पर अवैध कब्जा कर शाहीद भाई, अहसान भाई, युसूब भाई, सुरेश सिन्हा, कमरू सहित अन्य लोगों द्वारा टीन शेड लगाकर होटल, गैस एजेंसी, पंचर दुकान आदि खोलकर व्यवसाय किया जा रहा था। नगर निगम द्वारा नोटिस देने पर उपरोक्त लोगों द्वारा हाईकोर्ट में केश दायर किया गया था। हाईकोर्ट ने इनका केस खारीज कर दिया। जिसके आधार पर शनिवार को निगम के तोडू दस्ता द्वारा अवैध कब्जा को हटाया गया। 

उन्होंने अतिक्रमण दस्ता से कहा कि शहर मेें जहां-जहां पर अतिक्रमण किया जा रहा हैै। उसे तत्काल हटाया जाए और संबंधित के विरूद्ध निगम प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए। कब्जा हटाने के समय कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, सहायक अभियंता जयनारायण श्रीवास्तव, संदीप तिवारी, अतुल चोपडा, उप अभियंता हरिशंकर वर्मा, प्र. पटवारी लल्लू सिंह ठाकुर, मिलिन्द रेड्डी सहित निगम का अमला उपस्थित था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news