राजनांदगांव

तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू, बच्चों ने पी पोलियो खुराक
31-Jan-2021 4:56 PM
तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान  शुरू, बच्चों ने पी पोलियो खुराक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
जिले में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को शुरू हो गया। सुबह 8 बजे से जिलेभर के बूथों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने डटे रहे। 

जिलेभर के एक हजार 613 गांवों में 2 लाख 13 हजार 354 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के लिए 1365 पोलियो बूथों में दवा पिलाने के लिए 3414 कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। यह अभियान 2 फरवरी तक चलेगा। आज पहले दिन बूथों में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक पोलियो की खुराक दी जा रही है। वहीं कल 1 एवं 2 फरवरी को कार्यकर्ताओं छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। रविवार को छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मेश्राम ने जयस्तंभ चौक के बूथ में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरूआत की। इस दौरान जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भरत वर्मा भी मौजूद थे। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि पहले दिन रविवार को निर्धारित पोलियो बूथ पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई  जा रही है। इसके लिए 3414 कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगायी गयी है। सभी टीमों को समय पर पोलियो की दवा उपलब्ध कराने एवं कार्य सम्पादन की निगरानी के लिए 1365 पोलियो बूथों को 195 सेक्टरों में विभाजित कर एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सभी ब्लॉक को 6 जोन में विभाजित कर निरीक्षण के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे ने बताया कि सभी ब्लाक के ग्रामों के अलावा बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन में पोलियो बूथ बनाने के साथ ट्रांजिट टीमों द्वारा निर्माणाधीन क्षेत्र, खदानों, ईट भट्टा, स्लम एरिया, पहुंचविहीन क्षेत्रों, बाजार आदि में छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। इसके लिए 38 ट्रांजिट टीमों एवं 18 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। कल एक एवं दो फरवरी को कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी एवं दीवार पर मार्किंग भी की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news