राजनांदगांव

सहायक प्राध्यापक लिखित परीक्षा में दिग्विजय कॉलेज की अभूतपूर्व सफलता
31-Jan-2021 6:29 PM
सहायक प्राध्यापक लिखित परीक्षा में दिग्विजय कॉलेज की अभूतपूर्व सफलता

एक से मॉक इंटरव्यू का प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
छग लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में विभिन्न विषयों में दिग्विजय कॉलेज से लगभग 50 से अधिक परीक्षार्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन हुआ। 
प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि महाविद्यालय के स्वशासी विभाग द्वारा साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इस दिशा में स्वशासी विभाग द्वारा साक्षात्कार पूर्व प्रशिक्षण समिति  का गठन किया गया है।

 इस समिति में डॉ. त्रिलोक कुमार संयोजक तथा डॉ.माजिद अली, डॉ. हेमंत साव, डॉ. सुरेश पटेल, ललिता साहू एवं दीपक कुमार परगनिहा हैं। समिति द्वारा एक फरवरी से प्रशिक्षण कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। जिसमें परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिए तैयारी की बारीकियों के साथ बोर्ड के सामने प्रस्तुतिकरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें विषय के विशेषज्ञों के साथ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाली प्रदेश की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान महानदी कैरियर एकेडमी की भी सेवाएं ली जाएगी।

प्राचार्य डॉ. मेश्राम ने बताया कि प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में 5 फरवरी से मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आईपीएस, प्रशासनिक अधिकारियों, विषय विशेषज्ञों के साथ छग तथा अन्य राज्यों के लोक सेवा आयोगों के पूर्व सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। जिनके अनुभवों का लाभ परीक्षार्थियों को मिल सकेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को दस्तावेज परीक्षण से लेकर छग के इतिहास, संस्कृति, समसामयिक घटनाचक्र विषय से संबंधित प्रश्न, बॉडी लैंग्वेज, मौलिक व्यवहार आदि समस्त पहलुओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 

प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय के अतिरिक्त अन्य अभ्यर्थी भी यदि इस प्रशिक्षण का लाभ लेना चाहते हैं तो वे एक फरवरी को 11 बजे महाविद्यालय में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news