राजनांदगांव

जिला जल जीवन मिशन की बैठक
31-Jan-2021 7:31 PM
 जिला जल जीवन मिशन की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 जनवरी। कलेक्टर टीके वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष मेें जल जीवन मिशन के अंतर्गत वार्षिक कार्य योजना के संबंध में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर वर्मा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत वार्षिक कार्य योजना 2020-21 के लिए तैयार की गई कार्य योजना के लिए 3605 करोड़ 58 लाख रुपए का अनुमोदन किया। बैठक में योजनांतर्गत सतही जल स्त्रोतों के आधार पर एक से अधिक ग्रामों के 10 समूह जल प्रदाय योजना के लिए जल आरक्षण सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा की गई।

कलेक्टर ने जिले की जल जीवन मिशन के कार्य योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रस्तावित कार्यों की प्राथमिकता में जिले के 440 ग्रामों के रेट्रोफिटिंग योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पहले लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी 9 जनपदों में 30-30 कार्यों को लेकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग बैराज डोंगरगांव, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग छुईखदान की उपस्थिति में जल आरक्षण सुनिश्चित किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंताओं द्वारा जल की उपलब्धता के बारे में सहमति दी गई। इसकी स्वीकृति एवं जल आबंटन शासन से अनुमति के बाद जल संसाधन विभाग द्वारा दी जाएगी। राज्य में जल आबंटन आरक्षण स्वीकृत होने के उपरांत ही योजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति के लिए प्रेषित किए जाने एवं जल आरक्षण के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गये।

इस अवसर पर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव उमेश मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेणु प्रकाश, उप संचालक कृषि जीएस धुर्वे, सचिव कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एसएन पांडे, उप संचालक जनसंपर्क डॉ. उषा किरण बड़ाईक, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन छुईखदान श्री रामटेके, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन डोंगरगांव श्री सहारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news