दुर्ग

पुण्यतिथि पर बापू को दी श्रद्धांजलि
31-Jan-2021 7:49 PM
 पुण्यतिथि पर बापू को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 31 जनवरी । ग्राम पंचायत डूमरडीह के वार्ड नं 20 में  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  के पुण्य तिथि पर बापू को याद कर श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि देकर बापू के स्मरण में दो छाया दार पोधा रोपण किया गया। इस कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि दुर्ग जनपद उपाध्यक्ष  झमिता गायकवाड़ ,अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस वर्क्स कमेटी व डूमरडीह के उपसरपंच प्रदीप पाटिल, विशिष्ठ अतिथि वार्ड पंच  कोशिलया वर्मा, विशेष अतिथि के रुप में पंच प्रतिनिधि  आई. एस.वर्मा उपस्थित थे।

जनपद उपाध्यक्ष झमीता गायकवाड़ जी ने कहा ने कहा कि  बापू सत्य और अहिंसा के  पुजारी थे । बापू जी ने भारत देश के आजादी की लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान है। अंग्रेजो के विरुद्ध देश के आजादी के लिए बहुत संघर्ष किया। बापू जी स्वच्छता के प्रति लोगों जागरूक किया करते थे, और पर्यावरण प्रेमी थे। उपसरपंच प्रदीप पाटिल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय देश की जनता में राष्ट्रप्रेम व आत्मबल का संचार करने वाले, सत्य, अहिंसा,शांति व सद्भाव के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के शहीद दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

हमें गाँधीजी के आदर्शों व सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इसी कड़ी में आज वार्ड नं 20 पर्यावरण को स्वच्छ एवं संतुलन बनाए रखने के लिए  छाया और फल दार पौधा रोपण किया जाना पूण्य का काम है।

एवं  इस अवसर  ग्राम वासी अनिल साहू, विभूति नारायण मिश्रा, विजय शारदे, मन सिंग साहू, जतीराम साहू, गणेश धुरंधर, दिग्विजय गायकवाड़ राम बघस नेताम जी आदि ग्राम वासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news