राजनांदगांव

बालाघाट में नक्सलियों ने सडक़ निर्माण में लगे 3 वाहन फूंके
31-Jan-2021 9:57 PM
बालाघाट में नक्सलियों ने सडक़ निर्माण में लगे 3 वाहन फूंके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 जनवरी । मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों ने सडक़ निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस वारदात में 10 से 12 नक्सलियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, लांजी थाना क्षेत्र में देबरवेली-मलकुआं के बीच सडक़ निर्माण कार्य चल रहा है और यह निर्माण कार्य रायपुर के ठेकेदार संजय अग्रवाल द्वारा कराया जा रहा है। रविवार की सुबह नक्सलियों ने एक ट्रक और दो ट्रैक्टरों में आग लगा दी। नक्सलियों ने ठेका कंपनी के कर्मचारी को धमकाया भी।

एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि इस वारदात में नक्सलियों के शामिल होने का शक है, उनकी तलाश के लिए पुलिस सर्चिंग में लगी हुई है।

बताया गया है कि इस घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों की संख्या 10 से 12 थी, जो हथियारों से लैस थे। बालाघाट के अन्य थानों और चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news