दुर्ग

जिला अस्पताल में जन्में 11 शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाई
01-Feb-2021 4:48 PM
जिला अस्पताल में जन्में 11 शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाई

दुर्ग, 1 फरवरी। पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को निर्धारित 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 73 फीसदी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया गया। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक दुर्ग शहर एवं अध्यक्ष वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन अरूण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं अध्यक्ष जिपं शालिनी यादव द्वारा जिला चिकित्सालय दुर्ग में तथा डॉ. एस. के. ईशर प्रभारी निर्देशक सेक्टर 9 एवं के.के सिंग ईडीपी एण्ड ए. भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 10 में पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। 

यह अभियान कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुदामा चन्द्राकर के मार्गदर्शन में हुआ। जिलाधीश डॉ. भुरे द्वारा समय-समय पर अभियान की जानकारी एवं उपलब्धि के विषय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी लेते हुए सम्पूर्ण सफलता हेतु आवश्यक निर्देश देते रहे। जिला स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा 31 जनवरी को प्रात: से शहरी क्षेत्र नगर निगम दुर्ग/भिलाई एवं विभिन्न विकासखण्डों के ग्रामों के टीकाकरण बूथों में मॉनिटरिंग की। 

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.आर. चंद्राकर ने बताया कि अभियान के द्वितीय व तृतीय दिवस 1 व 2 फरवरी को टीकाकरण दलों जिनमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार आदि द्वारा जिले के कुल 3.24 लाख घरों का भ्रमण कर अभियान के प्रथम दिवस को निर्धारित बूथ में न आने वाले छुटे हुए बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा।

जिला अस्पताल दुर्ग में रविवार को जन्म लिए 11 नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाया गया। इसके अलावा शहरी क्षेत्र दुर्ग व भिलाई के रेल्वे स्टेशन व ओवर ब्रिज के आसपास के झुग्गी झोपड़ी में मोबाइल टीम विशेष रूप से भ्रमण की। 
ग्रामीण क्षेत्रों के मेले एवं मड़ई स्थलों, ईट भट्टी व फैक्ट्री क्षेत्र के आसपास, बाड़ी, नदी के किनारे की बसाहट में टीकाकरण दल द्वारा भ्रमण कर पोलियो खुराक पिलाई गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news