बलौदा बाजार

कुम्हारी जलाशय के लिए लंबी लड़ाई के बाद करोड़ों की स्वीकृति
02-Feb-2021 4:13 PM
कुम्हारी जलाशय के लिए लंबी लड़ाई  के बाद करोड़ों की स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 फरवरी।
बलौदाबाजार रायपुर जिले के तिल्दा ब्लाक की प्रमुख जलाशय में से एक कुम्हारी जलाशय की क्षमता अनुरूप भराव के लिए लंबे समय से मांग जारी थी जिसके लिए किसान संगठन सहित कई राजनीतिक व्यक्ति लगातार इस मुद्दे को लेकर लड़ाई लड़ते रहे प्रदेश बनने के बाद सरकारे आई और चली गई कई व्यक्ति नेता बने और पद से चले भी गए पर इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया था। 

लगातार क्षेत्र के दौरे में बलौदाबाजार विधानसभा के विधायक प्रमोद शर्मा को किसानों ने अवगत कराया कि इस मांग के पूरा होने से लगभग 50 गांव के किसानों को फायदा होगा जिस पर अमल करते हुए विधायक ने सत्र के दौरान कुम्हारी जलाशय का मुद्दा उठाया और लगातार अपनी मांग जारी रखी जिस पर शासन ने क्षमता वृद्धि (जलावर्धन) हेतु 11 करोड़ 68लाख 72 हजार स्वीकृत किया है जिसमे कुम्हारी जलाशय की जल भराव क्षमता में हो रही कमी की पूर्ति के साथ 801हे.अतिरिक्त क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है ज्ञात हो कि कृषक ऋण माफी त्यौहार के दौरान ग्राम सरफोंगा में विधायक शर्मा ने कहा था कि छत्तीसगढ़ सरकार को किसानों की चिंता है जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से किसानों का हौसला बढ़ा है विश्वास जगा है। 

इसलिए सरकार से मांग करेंगे कि गंगरेल से कुम्हारी और फिर कुम्हारी से मानपुर जलाशय को भरने के साथ किसानों को सूखे की मार से निजात दिलाने व दोनों फसल ले सके इसके लिए उक्त मांग को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए हर स्तर पर मांग किया जाएगा। चुकी अब आरआईएल द्वारा अपने पावर प्लांट से जल प्रदाय हेतु स्थापित रा वाटर पाईप लाईन से कुम्हारी जलाशय जल आवर्धन हेतु उनकी पाइप लाइन का उपयोग कर प्रति वर्ष 4 माह के लिए आवश्यक 10मि.घ.मी.जल का आरक्षण समोदा बैराग से देने हेतु तय किया है।  जिसके लिए ही करोड़ो की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। इस स्वीकृति से कुम्हारी जलाशय में अब पानी की कोई कमी नही होगी जिससे आस पास के लगभग 50 गांवों के किसानों को फायदा होगा जिसके लिए किसान संघर्ष समिति व ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news