राजनांदगांव

श्रीदत्तशरणानंद महाराज का 5 को नगर आगमन, तैयारी बैठक
02-Feb-2021 4:16 PM
श्रीदत्तशरणानंद महाराज का 5 को नगर आगमन, तैयारी बैठक

राजनांदगांव, 2 फरवरी। गोधाम के संत गोऋषि श्री दत्तशरणानंद का 5 फरवरी को नगर आगमन एवं उनके स्वागत सत्कार के लिए गत दिनों  महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर में पाटेश्वर धाम के पीठाधीश श्री राम बालकदास महात्यागी ने रामभक्तों की बैठक लेकर कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के परम परम श्रद्धेय गोस्वामी श्रीदत्तशरणानंद महाराज एवं अन्य संतों के नगर आगमन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बाबा बालक दास जी ने भक्तों को जानकारी देते बताया कि 5 फरवरी को नागपुर की ओर से शाम को 5 बजे राम दरबार रायपुर नाका के पास पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत सत्कार करने के पश्चात सभी राम भक्त गौभक्त रायपुर श्रीराम बालक दासजी के नेतृत्व में रायपुर रवाना होंगे, जहां पर मारुति मंगलम भवन गुढिय़ारी में  महाराज जी के श्री मुख से गौ महिमा पर प्रवचन सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news