दुर्ग

अवैध खनिज खुदाई, 7 गाडिय़ां जब्त
03-Feb-2021 4:40 PM
अवैध खनिज खुदाई, 7 गाडिय़ां जब्त

दुर्ग, 3 फरवरी। खनिज महकमा की टीम ने धमधा क्षेत्र में दबिश देकर अवैध खनिज उत्खनन के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने मौके पर से दो जेसीबी, चार हाईवा, एक डम्पर सहित सात वाहन को जब्त किया है। एक दिन पूर्व ही टीम ने क्षेत्र के ओटेबंद गांव में अवैध खनिज उत्खनन के मामले में एक पोकलेन जब्त की थी। इस तरह लगातार बड़ी कार्रवाई को लेकर अवैध खनिज उत्खनन के कारोबार से जुड़े लोगों में हडक़ंप है। 

गौरतलब है कि जिला पंचायत दुर्ग की सामान्य सभा की पिछली बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन का मामला सदस्यों ने जोर-शोर से उठाया था। तब मौके पर मौजूद जिला खनिज अधिकारी ने विभाग द्वारा कार्रवाई किए जाने की बात कही थी। 
कलेक्टर ने भी अवैध खनिज उत्खनन के मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार लगातार मिल रही शिकायतों पर खनिज निरीक्षक दीपक तिवारी के नेतृत्व में खनिज महकमा की टीम ने गांव ढाबा में दबिश देकर जांच की, जहां अवैध खनिज उत्खनन कर परिवहन में लगे वाहनों को जब्त किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news