दुर्ग

कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना
03-Feb-2021 4:40 PM
कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना

दुर्ग, 3 फरवरी। नगर निगम अमला ने मंगलवार को सडक़ पर कचरा फेंकने वाली सफाई कर्मचारी, साहू किराना दुकान, कबाड़ी दुकान, देवांगन ऑटो सर्विस सेंटर, पारख गैरेज, भैंस खटाल सहित कुल आठ लोगों पर गंदगी फैलाने के लिए 200 से 1000 रुपए तक का जुर्माना लगाया। 

निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा निरंतर सफाई कार्य का निरीक्षण वार्डों में भ्रमण कर किया जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को रेलवे स्टेशन क्षेत्र की मुख्य सडक़ों, नालियों, आसपास स्थित दुकान क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया, जहां ग्रीन चौक के पास ही साहू किराना दुकानदार द्वारा कचरा गंदगी फैलाया जा रहा था, जिस पर 1000 रुपए का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार ग्रीन चौक के पास ही कबाड़ी दुकान, देवांगन ऑटो सर्विस सेंटर द्वारा गंदगी करने पर 500-500 रुपए, प्रकाश घूघल गैरज को 200, मोहन नगर वार्ड में कविता सोनी भैंस खटाल को 200, राम डेयरी 200, जिला सहकारी समिति को 1000 और निगम सफाई कर्मचारी को 200 रुपए जुर्माना किया गया।
कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, दरोगा राजू सिंग एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news