दुर्ग

हेमचंद यादव विवि में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 7 को
03-Feb-2021 5:28 PM
हेमचंद यादव विवि में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 7 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 3 फरवरी। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा 7 फरवरी को आयोजित होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2021 में 1200 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा भौतिक रूप से दो केन्द्र्रों श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई तथा सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई में प्रात: 11 बजे से 1.30 बजे तक दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम प्रश्नपत्र प्रात: 11 से 12 बजे तथा द्वितीय प्रश्नपत्र दोपहर 12.30 से 1.30 बजे के मध्य होगा।

 विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सी.एल देवांगन एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा हेतु आमंत्रित ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी तक विश्वविद्यालय को कुल 1658 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, परन्तु 126 आवेदकों ने अपने आवेदन की हार्डकापी 3 प्रतियों में दुर्ग विश्वविद्यालय को उपलब्ध नहीं करायी हैं। इस कारण उनकी परीक्षा में बैठने संबंधी पात्रता अथवा छूट के संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा निर्णय नहीं लिया जा सका है। इन सभी आवेदकों को 4 फरवरी तक अपने ऑनलाइन आवेदन तथा आवश्यक दस्तावेजों की 3 प्रतियों में हार्डकापी विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करना अनिवार्य है, अन्यथा पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल न हो पाने संबंधी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित परीक्षार्थी की होगी। जिन 10 विषयों की बहुविकल्पीय पीएचडी प्रवेश परीक्षा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय व जुनवानी भिलाई में आयोजित होगी उनमें हिन्दी, इतिहास, भू-विज्ञान, माइक्रोबायलाजी, होम साइंस, अंग्रेजी, राजनीतिशास्त्र, गणित, बायोटेक्नालाजी तथा अर्थशास्त्र शामिल हैं।

सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई में भौतिकी, वनस्पतिशास्त्र, वाणिज्य, समाजशास्त्र, रसायन शास्त्र, प्राणीशास्त्र, शिक्षा, भूगोल, मनोविज्ञान शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news