राजनांदगांव

फेडरेशन की मांगों पर सीएम अवश्य करेंगे विचार - मंडावी
03-Feb-2021 5:55 PM
फेडरेशन की मांगों पर सीएम अवश्य करेंगे विचार - मंडावी

संसदीय सचिव ने किया टेबल कैलेंडर का विमोचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी।
छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन राजनांदगांव के टेबल कैलेंडर 2021 का विमोचन एक फरवरी को भगत सिंह चौक स्थित होटल रैलीस में एक सादे समारोह में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी व अध्यक्षता फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने की। 

विशेष अतिथि के रूप में फेडरेशन के प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी, फेडरेशन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सतीश मिश्रा, छग कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष मूलचंद शर्मा, हाजी डॉ. केबी गाजी, फेडरेशन के जिलाध्यक्ष डॉ. केएल टांडेकर, जिला महामंत्री सतीश ब्यौहरे, समाजसेवी संजय जैन एवं आसिफ अली उपस्थित थे। 

समारोह में फेडरेशन की ओर से अतिथियों को गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विमोचन पश्चात टेबल कैलेंडर की प्रतियां भेंट की गई। वहीं फेडरेशन ने मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षित करते शासकीय सेवकों के कल्याण एवं हितसंवर्धन की कार्रवाई करने अनुरोध किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मंडावी ने कहा कि स्वयं एक कर्मचारी होने के नाते आपकी पीड़ा को भली-भांति समझता हूं और आपकी मांगो के संबंध में पहले भी मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श कर चुका हूं। मुख्यमंत्री एक सहृदय व्यक्ति हैं और आपकी मांगों पर अवश्य विचार करेंगे, परन्तु कोरोना संकट की वजह से शासन की कुछ बाध्यता है और इन परिस्थितियों को कर्मचारियों को भी समझना होगा। 

प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी ने कहा कि हमने अपनी 14 सूत्रीय मांगों का ब्यौरा शासन को पहले ही सौंप दिया है और यह कैसे पूरा होगा? अध्यक्षता कमल वर्मा ने की। इसके अलावा समाजसेवी संजय जैन ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन उच्च वर्ग शिक्षक मुकेश शुक्ला और आभार प्रदर्शन फेडरेशन के जिला महामंत्री सतीश ब्यौहरे ने किया।

कार्यक्रम में उत्तम फंदियाल, आरएस क्षत्रीय, हरीशचंद यादव, संतोष चौहान, भीषम ठाकुर, शिव देवांगन, परसराम झाड़े, दुर्गेश त्रिवेदी, संजय सिंह, संजय तिवारी, डॉ. बीपी चंद्राकर, अरूण देवांगन, हरीश भाटिया, पीएल साहू, सुदेश यादव, दिलीप पात्रे, गीता जुरेशिया, रामनारायण सिंह बघेल, सिद्धार्थ चौरे, उपेन्द्र रामटेके, विनोद मिश्रा, विनोद यादव, अजीत दुबे, एचएस राजौरिया, बीएल चुरेन्द्र, मोहनलाल सवाई, एनएल देवांगन, मुकेश शुक्ला, कलीम खान, सोहन निषाद, बीके गणवीर, आरके यादव, डीआर देवांगन, महेश सिन्हा उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news