राजनांदगांव

मुख्य अभियंता ने कबीरधाम में विभागीय कार्यों की प्रगति पर ली बैठक
03-Feb-2021 5:56 PM
मुख्य अभियंता ने कबीरधाम में विभागीय कार्यों की प्रगति पर ली बैठक

राजनांदगांव, 3 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने कवर्धा स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में राजस्व संग्रहण, बंद/खराब मीटर को बदलने, वितरण हानि तथा एटीएण्डसी हानि को कम करने एवं कम खपत वाले कनेक्शनों की जांच, शून्य खपत वाले कनेक्शनों की जांच, एसेसमेंट प्रकरण, बकाया राशि वसूली, नए कनेक्शनों की समय पर बिलिंग करने, मीटर रीडिंग की क्रास चेकिंग, आईपीडीएस शहरों के सर्वेक्षण एवं कनेक्शन टेगिंग सहित अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति पर कार्यपालन अभियंताओं की बैठक लेकर समीक्षा की तथा विभिन्न लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कवर्धा एवं पंडरिया शहर सहित संभागों में लाइन लॉस को निर्धारित सीमा में कम करने हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता श्री मेश्राम ने कहा कि राजस्व संग्रहण में अपेक्षित वृद्धि तथा वितरण हानि को निर्धारित स्तर तक कम करने हेतु हर संभव प्रयास किया जाए। बिजली बिल हॉफ योजना तथा मोर बिजली ऐप के अधिकाधिक उपयोग के प्रचार-प्रसार के संबंध में समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कवर्धा एवं पंडरिया संभाग में निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाए रखने एवं उपभोक्ताओ के विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करते विद्युत लाईनों के व्यवधान पर सतत् निगरानी रखने एवं विद्युत उपकरणों में आने वाली खराबी को शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए।

बैठक में राजस्व संग्रहण, राजस्व बकाया, बंद/खराब मीटरों को बदलने, शुन्य खपत, निगेटिव बिलिंग, वितरण हानि, विफल ट्रांसफार्मरों की जानकारी, विद्युत दुर्घटना एवं सुरक्षा के उपाय, कृषि पंपों के लिए लाइन विस्तार के कार्यों की प्रगति, नए कनेक्शनों की बिलिंग समय पर करने आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी लेकर विस्तृत समीक्षा की गई एवं निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता केएल ऊइके, एचके चंद्रवंशी, एचपी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news