बलौदा बाजार

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बिलाईगढ़ की बैठक
03-Feb-2021 7:02 PM
  भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बिलाईगढ़ की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसीवां, 3 फरवरी ।  शहीद विवेक शुक्ला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसीवां में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ बिलाईगढ़ की बैठक जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर के मार्गदर्शन एवं जिला संघ बलौदाबाजार के निर्देशानुसार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए द्वितीय एवं तृतीय सोपान जांच एवं प्रशिक्षण शिविर सरसीवां एवं भटगांव में आयोजित की गई थी। बैठक में शिविर संचालन को लेकर समीक्षा की गई।

 लंबे अरसे से स्कूल बंद होने की वजह से स्कूलों में स्काउट दल संचालन में हो रही व्यवहारिक परेशानी पर चर्चा की गई तथा दल पंजीयन कराने में होरहे विलंब पर चिंता जाहिर करते हुए ऑनलाइन पंजीयन कराने पर जोर दिया गया। विखं बिलाईगढ़ में बिगिनर्स कोर्स आयोजित करने पर भी चर्चा की गई। श्री साहू  ने प्रशिक्षण में गुणवत्ता के साथ साथ संख्यात्मक सुधार लाने का सुझाव दिया ताकि बलौदाबाजार जिला स्काउटिंग में अन्य जिलों से बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

 इस अवसर पर  श्री साहू ने सरसीवां शिविर संचालक पूनमसिंह साहू, श्याम कुमार साहू, कमलेश साहू, नरोत्तम सिंह नेताम, कल्पना भोई, श्रीमती मीना जांगड़े, भटगांव शिविर संचालक दीपक पांडेय, रुखमण सिंह सरदार, लक्ष्मण नामदेव, मुरारीलाल आदित्य, निर्मला साहू, चेतना, कुसुमलता सर्विस रोवर ललित साहू, कलश कर्ष एवं सिद्धांत को प्रशस्ति पत्र एवं टी-शर्ट भेंट कर सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news