राजनांदगांव

छेड़छाड़ के आरोपी दो आरक्षकों को एसपी ने किया निलंबित
04-Feb-2021 1:53 PM
छेड़छाड़ के आरोपी दो आरक्षकों को एसपी ने किया निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी।
मदनवाड़ा क्षेत्र में युवतियों के साथ छेड़छाड़ किए जाने के मामले में एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। वहीं सामाजिक बैठक में आरक्षकों एवं थानेदार द्वारा माफी मांगे जाने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। एसपी ने दोनों आरक्षकों को तत्काल निलंबित करते विभागीय जांच के आदेश दिए है। 

मिली जानकारी के अनुसार मानपुर इलाके के धूर नक्सल प्रभावित मदनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलवर में जिला डीआरजी में तैनात दो जवानों ने गांव में पहुंचकर ग्रामीण युवतियों से दुव्र्यवहार किए जो उन्हें महंगा पड़ गया। उन्हें गांव में ही जनाक्रोश का सामना करना पड़ गया। वहीं पुलिस कप्तान को अपने जवानों की यह हिमाकत नागवार गुजरी और उन्होंने तत्काल दोनों को सस्पेंड कर दिया। यही नहीं दोनों के खिलाफ मदनवाड़ा थाना में धारा 352 के तहत एफआईआर भी दर्ज कर दी गई। बस्तर की सीमा पर बसे ग्राम कलवर में बीते एक फरवरी को ग्रामीणों का कोई कार्यक्रम जारी था, जहां स्थानीय ग्रामीण जुटे हुए थे। 

मिली जानकारी के अनुसार शाम के वक्त मानपुर थाना से दो जवान आरक्षक लोकेश लेंझारे व सहायक आरक्षक शत्रुराम गांव में पहुंचे। जवान ने अपने घर के सामने मौजूद युवतियों को दौड़ाते उनके साथ दुव्र्यवहार किया। जवानों की हरकत से घबराई युवतियां जब भागने लगी तो जवान उन्हें दौड़ाने लगे। इसी बीच यह हरकत देख ग्रामीणों ने उक्त जवानों को पकड़ लिया और उनकी जमकर खबर ली। रात में ही मानपुर पुलिस महकमे के आला अफसरों को गांव पहुंचना पड़ा। मौके पर पहुंचे अफसरों को उक्त जवानों को सौंप दिया गया। दूसरे दिन 2 फरवरी को सुबह से ही ग्राम कलवर समेत आसपास के गांवों से भी ग्रामीण जुट गए। वहीं मामले को लेकर जवानों को उनकी करतूत की सजा दिलाने की मंशा के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जत्था कई वाहनों के जरिये मानपुर थाना पहुंच गए। आदिवासी नेताओं और पीडि़त पक्ष ने मानपुर टीआई से उनके कक्ष में घटनाक्रम से वाकिफ कराते उक्त जवानों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराते कार्रवाई की मांग की। इस दौरान आरोपी जवानों को भी ग्रामीणों के सामने जवाब-तलब किया गया। इस पूरे मामले में एसपी डी. श्रवण ने आक्रामक रूख अपनाते तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news