दुर्ग

कोई भी ठेला, गुमटी वाले गौरवपथ में बैनर-पोस्टर न लगाएं- महापौर
04-Feb-2021 4:10 PM
कोई भी ठेला, गुमटी वाले गौरवपथ  में बैनर-पोस्टर न लगाएं- महापौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 फरवरी।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत बुधवार को महापौर धीरज बाकलीवाल ने जेल तिराहा से सांई द्वार के आगे तक गौरव पथ का भ्रमण कर गौरव पथ के पाथवे, नाली, पेड़ों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सफाई कार्य का अवलोकन कर गौरव पथ को ठीक से सफाई करने निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता व पूर्व पार्षद राजेश शर्मा के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

गौरव पथ का भ्रमण के दौरान महापौर ने जिला जेल के पीछे रोड और गौरव पथ पर उग आये गाजर घास को बेगार लगाकर सफाई करने कहा। उन्होंने नाली की सफाई का निरीक्षण कर कहा शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है सभी सुपरवाईजर विशेष रुप से कागज, झिल्ली, पन्नी, नालियों से निकाल कर सफाई करें। गौरव पथ में जगह-जगह ठेला गुमटी लगा हुआ है उन जगहों पर लोग पोस्टर बैनर लगाकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं, जिससे गौरवपथ अव्यवस्थित दिखाई दे रहा है। पूरे गौरवपथ में लगे पेड़ों की डालियां बड़ी हो गई है उन डंगालों को कटवायें। उन्होंने गौरवपथ में ठेला गुमटी लागकर अतिक्रमण नहीं करने और किसी भी प्रकार की बैनर पोस्टर नहीं लगाने की अपील किए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news