दुर्ग

निष्कासन रद्द कर सतीश बनाए गए रिसाली निगम चुनाव प्रभारी
04-Feb-2021 5:26 PM
निष्कासन रद्द कर सतीश बनाए गए रिसाली निगम चुनाव प्रभारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 4 फरवरी।
नगर के युवा नेता पूर्व जनपद सदस्य सतीश पारख उतई को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) ने ढाई वर्षों बाद निष्कासन रद्द कर रिसाली नगर निगम चुनाव हेतु प्रभारी नियुक्त किया है यह नियुक्ति आदेश पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी जी की सहमति व प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की सहमति से संगठन महामंत्री महेश देवांगन ने जारी किये है।

 ज्ञात हो कि उतई के स्पष्टवादी नेता सतीश पारख की बड़ी जिम्मेदारी के साथ राजनीति में वापसी हुई है।ढाई वर्षों के अंतराल के बाद जनता कांग्रेस ने उनका निष्कासन रद्द कर रिसाली नगर निगम चुनाव का प्रभारी बनाया है। 
लंबे समय तक कांग्रेस में अपनी सेवाएं देने व वर्ष 2014 में नगर पंचायत उतई चुनाव में  टिकिट न मिलने से बगावत कर चुनाव लड़े जिसके चलते कांग्रेस ने उन्हें 6 वर्ष के लिए निष्काषित कर दिया ..ताजा बनी जोगी कांग्रेस में वो शामिल हुवे तथा उतई में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी के आतिथ्य में एक वृहद सम्मेलन करवाया पार्टी ने उन्हें जिला प्रवक्ता की जवाबदारी दि जिसे उन्होंने बखूबी निभाया । चूंकि सतीश पारख स्वयम ही दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से प्रबल दावेदार थे तथा उन्होंने वृहद रूप से स्थानीय निवासी को ही प्रत्याशी बनाने की मांग उठाई थी जिसके चलते खेरथा के तत्कालीन विधायक रहे बालमुकुंद देवांगन ने स्वयम लडऩे की मंशा के चलते वरिष्ठ नेता के इर्द गिर्द खिलाफत का जाल बुनकर ..विधानसभा चुनाव के पहले जोगी कांग्रेस प्रत्याशी डॉ बालमुकुंद देवांगन ने  उन्हें जोगी कांग्रेस से निलंबित व बाद में निष्काषित करवा दिया तब बगावत कर उन्होंने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लडकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई हारने के बाद से अब तक राजनीति से दूर रहे व अपना समय अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को दिया।

आगामी नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर उनकी कार्यशैली के चलते उनका निष्काषन रद्द करते हुवे उन्हें रिसाली नगर निगम चुनाव हेतु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने बड़ी जवाबदारी देते हुवे उन्हें चुनाव प्रभारी बनाया, इस आशय के आदेश आज प्रदेश महामंत्री महेश देवांगन ने जारी किए साथ ही चुनाव समिति में श्रीमती रीति देशलहरे श्रीमती अनुपमा गोस्वामी श्री सुदामा नेताम सहिंत दुर्ग के पार्टी के पार्षद प्रकाश जोशी को पर्यवेक्षक के रूप में शामिल किया गया ।ज्ञात हो कि सतीश पारख 1987 से 2014 तक कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहते हुवे अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाहन करते आये है तथा उतई एरिया में लगातार जनसेवा संग समस्याओं के निदान हेतु संघर्षरत रहे है वर्तमान में वो व्यापारी संघ उतई के अध्यक्ष भी है उनकी नियुक्ति से पार्टी जन व उनके चाहने वालों में हर्ष व्याप्त है तथा सभी ने उन्हें इस नई पारी के लिए बधाइयाँ व शुभकामनाएं दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news